दिल की गंभीर बीमारियों से अगर चाहते हैं बचना, तो अपने लाइफस्टाइल में ऐसे करें बदलाव

heart
WhatsApp Channel Join Now

अपनी भागदौड़ लाइफस्टाइल की वजह से लोग अपना पूरा ख्याल नहीं रख पाते और धीरे-धीरे दिल की कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इन्हीं में हार्ट अटैक और हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी भी शामिल है। आमतौर पर इन दोनों बीमारियों के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, कई मामलों में दिखाई दे भी जाएँ तो लोग इन्हें समझ नहीं पाते हैं। वक्त रहते इन बीमारियों का इलाज नहीं किया जाए तो यह किसी की भी जान ले सकती है। इन दोनों बीमारियों से बचना कोई बड़ी बात नहीं है बस आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे। आज हम आपको बताएँगे कि लाइफस्टाइल में कौनसे बदलाव कर आप हार्ट अटैक और हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी से अपना बचाव कर सकते हैं।

dil

बीमारियों से बचने के लिए करें ये उपाय 
एक्सपर्ट के अनुसार, रोज सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें। सुबह के समय मिलने वाली ताजगी और ऊर्जा से अपने शरीर को दूर न रखें। सुबह की ताजगी और ऊर्जा आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेगी।

सुबह जल्दी उठने के बाद हर दिन कम से कम 30 से 40 मिनट तक एक्सरसाइज, योग, मेडिटेशन करें। इससे आपके शरीर और दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

 दिल की बीमारियों से बचने के लिए आप अपनी डाइट में नमक की मात्रा कम या नियंत्रित कर दें और ज्यादा नमक वाला खाना खाने से बचें। नमक का अधिक सेवन करने से आपके दिल और शरीर पर बुरा असर होता है।

heart

 ज्यादातर लोग खाने के साथ सलाद खाना पसंद करते हैं। लेकिन कच्चा और पका हुआ खाना एक साथ खाने से बीमारियों को बढ़ावा मिलता है। इसलिए अपने लंच और डिनर के साथ सलाद खाना बंद कर दें। इन्हें स्नैक्स टाइम में खाएंगे तो बेहतर होगा।

 वजन बढ़ना दिल की बीमारियों को बढ़ा सकता है। इसलिए अपने वजन को कंट्रोल करने की कोशिश करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story