इस समय खाएंगे चावल तो नहीं बढ़ेगा वजन, होंगे ये फायदे 

rice
WhatsApp Channel Join Now

भारतीय भोजन चावल के बिना अधूरा है। हर घर में दाल-चावल, राजमा-चावल, छोले-चावल या कढ़ी-चावल जरूर बनते हैं। हालाँकि, भोजन में चावल और रोटी के बीच जंग काफी पुरानी है। हालाँकि, कुछ लोगों का मानना है कि चावल खाने से मोटापा और डायबिटीज जैसी समस्याएं होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये समस्याएं तभी होती हैं जब आप गलत समय पर चावल का सेवन करें। बता दें कि चावल स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, आयरन, सोडियम, प्रोटीन, विटामिन बी6, कैल्शियम, फाइबर तथा वसा जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

rice

चावल खाने का सही समय
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, चावल खाने का सबसे सही समय लंच यानी दोपहर के भोजन होता है। दरअसल, इस वक्त शरीर का मेजबॉलिज्म तेज होता है। जिससे शरीर भारी खाद्य पदार्थों को भी आसानी से पचा लेता है। इसके अलावा, दोपहर के समय शरीर को अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है। चावल में कार्बोहायड्रेट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है। इसके अलावा चावल खाने से हमारे शरीर को नीचे बताये गए लाभ भी मिलते हैं -  

rice पाचन के लिए फायदेमंद
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चावल हमारे पाचन के लिए भी फायदेमंद है। रोटी की तुलना में चावल को जल्दी पचा लेता है। यही वजह है कि डॉक्टर्स पेट से जुड़ी बीमारियों में चावल खाने की सलाह देते हैं। वहीं, ब्राउन राइस में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो पेट को अच्छे से साफ करने में मदद करता है। ब्राउन राइस के सेवन से कब्ज की समस्या भी दूर होती है।

rice

हड्डियों को करता है मजबूत 
बढ़ती उम्र के साथ हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। ऐसे में जोड़ों में दर्द, हड्डियों से आवाज आने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में चावल का सेवन करने से हड्डियों से संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। चावल में कैल्शियम की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जिससे हड्डियाँ मजबूत होती हैं। जो लोग डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन नहीं करते हैं, वे भी अपनी डाइट में चावल को शामिल कर सकते हैं।   

rice

मूत्र रोग में फायदा
मूत्र रोग में चावल का सेवन करने से लाभ होता है। चावल खाने से रुक-रुक कर या कम पेशाब आने और पेशाब में जलन की समस्या दूर होती है। दरअसल, चावल की तासीर ठंडी होती है, जिससे पेट को भीतर से ठंडा रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा, चावल का पानी पीने से भी मूत्र रोगों में फायदा होता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story