मुंह के छालों को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय 

WhatsApp Channel Join Now

मुंह के छाले होना एक आम बात है,लेकिन यह बार-बार हो तो हर व्यक्ति बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है। क्योंकि मुंह के छाले हमें बहुत ज्यादा परेशान कर देते हैं। मुंह में यदि छाले हो तो हमें कुछ भी खाते पीते नहीं बनता है। इसी वजह से यह ज्यादा ही परेशानी खड़ी कर देता है बहुत बार ऐसा होता है कि छाले अपने आप ही जल्द ही खत्म हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कई बार लंबे समय तक रहने के बाद भी छाले ठीक होने का नाम नहीं लेते। आपको बता दें कि यदि आप अपने मुंह की साफ सफाई पर उचित ध्यान नहीं दे पाते हैं तो मुंह के छाले होते हैं। इसके अलावा पेट संबंधी परेशानी,गैस, एसिडीटी, कब्ज जैसी परेशानी की वजह से भी आपके मुंह में छाले की समस्या बहुत ज्यादा देखी जाती है। आज हम आपको  कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर मुंह के छालों को आप दूर कर सकते हैं।

mouth ulcers

करें ये उपाय 
मुंह के छालों से निजात पाने के लिए आप मुलेठी को पीसकर एक छोटे चम्मच शहद के साथ अच्छी तरह से मिलाकर मुंह में हुए छालों पर लगा कर रखें। ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी आराम मिल जाएगा।

f

मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए आप पानी में एक चम्मच फिटकरी को डाले और उसे अच्छी तरह से मिला लें और फिर इस पानी से आप दिन में तीन से चार बार गरारे करें कुल्ला करें।  ऐसा करने से आपको छालों से आजादी मिल जाएगी।

mouth ulcers

छालों से छुटकारा पाने के लिए आप दो चम्मच हल्दी का पाउडर ले लें और उसे एक गिलास पानी में बहुत देर तक उबालें इसके बाद ठंडा करके उस पानी से गरारे करें।

mouth ulcers

छाले से छुटकारा पाने के लिए एक कॉटन बॉल को टी ट्री ऑयल के साथ अच्छी तरह भिगो लें। अब छालों वाले जगह पर इसे हल्के हाथों से लगाकर 10 से 15 मिनट बाद पानी से मुंह साफ कर ले ऐसा करने से आप के छाले ठीक हो जाएंगे।

mouth ulcers

छालों से निजात पाने के लिए आप थोड़ा सा एलोवेरा जूस अपने छालों पर लगाएं आप चाहे तो एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share this story