सीने में बायीं तरफ होने वाला हर दर्द हार्ट अटैक ही हो, ये जरूरी नहीं

WhatsApp Channel Join Now

कभी-कभी ऐसा होता है कि अचानक ही सीने की बायीं तरफ बहुत तेज दर्द महसूस होता है। ऐसे में हम इस दर्द से घबरा जाते हैं और इसे हम बड़ी बीमारी का खतरा समझ बैठते हैं। इतना ही नहीं ऐसा भी होता है कि इसे हम और आप दिल के दौरे से जुड़ी समस्या समझ बैठते हैं। आपको बता दें कि जरूरी नहीं है कि सीने में बायीं तरफ दर्द होने का कारण सिर्फ हार्टअटैक और दिल से जुड़ी समस्या हो। इसके पीछे कुछ और भी कारण हो सकते हैं यह कुछ और बीमारियों का लक्षण हो सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताएंगे जो किसी और बीमारी की वजह से हमारे सीने में उठने वाले दर्द का कारण हो सकता है। 

heart pain

बीएचयू के कार्डियोलोजी के HOD डॉ ओमशंकर ने बताया कि अचानक ही आपके सीने के दाई और दर्द हो रहा है और यह दर्द बहुत तेज है तो कई बार या एसिडिटी और गैस की समस्या की वजह से भी होता है। कभी कभी सीने में चुभन वाली दर्द हार्ट अटेक का दर्द नहीं होता है। इस तरह का दर्द  ज्यादा तनाव और डिप्रेशन के शिकार होने पर हो सकता है। एक जगह होने वाला दर्द हार्ट अटैक वाला दर्द नहीं होता है। 

heart pain

वहीं, कई बार सीने के राइट साइड पर दर्द होना पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण हो सकता है पेट से जुड़ी समस्या। जैसे गलत समय पर खाना खाना जिसकी वजह से हमारे सीने के राइट साइड में दर्द या हार्टबर्न की शिकायत हो सकती अपच होने पर आपको ऐसा महसूस हो सकता है। यदि आपको सीने पर कोई चोट लग गई है और वह चोट अंदरूनी हो गई है। यह भी सीने में दर्द होने का मुख्य कारण हो सकता है। ऐसा करने से भी आपके सीने के राइट साइड पर दर्द महसूस हो सकता है। अगर आप को सांस लेने में तकलीफ हो रही है या चेस्ट की तरफ सूजन महसूस हो रहा है तो आपको डॉक्टर पर जरूर दिखाना चाहिए।

heart pain

वहीं, अगर साँस लेने में दिक्कत, पसीना आना, दाहिने हाथ में दर्द आदि महसूस हो तो हो सकता है कि वो हार्ट अटैक का दर्द हो सकता है। इसलिए बिना देर किये आप डॉक्टर के पास जाएँ और ट्रीटमेंट लें। अगर हार्ट अटैक आये तो सबसे पहले डिस्प्रिन की गोली लें। वैसे तो जब भी दर्द हो तो एकबार डॉक्टर से जाकर जरूर मिलें और अपना ट्रीटमेंट कराएं। अगर डॉक्टर की माने तो अगर आप का डेली रूटीन ठीक नहीं है तो अपने डेली रूटीन को व्यवस्थित करें , योग और मेडिटेशन करें। सुबह शाम वॉक करें आपको बहुत फायदा होगा। तली भुनी चीजों से परहेज करना आपके लिए बहुत है। अब तो आप जान गए होंगे कि सीने में बायीं तरह होने वाला दर्द हार्ट अटैक हो ये हमेशा जरुरी नहीं है,लेकिन अगर आप को दर्द या कोई ऐसी समस्या हो तो अपना चेकअप डॉक्टर से जरूर कराएं और परामर्श लें। 

 देखें वीडियो 


 

Share this story