चिलचिलाती गर्मी में इन फलों का सेवन है बहुत जरूरी, नियमित करें उपयोग होगा फायदा
इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। सभी को ये बात पता है कि गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन होना आम बात है। ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप पूरा दिन पानी और दूसरे लिक्विड चीजों का जितना हो सके उतना सेवन करना चाहिए। इतना ही नहीं कुछ ऐसे फल हैं जो गर्मियों में खाना हमारे सेहत के लिए बहुत लाभदायक है क्योंकि ये फल शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं। ऐसे में गर्मियों में हर किसी को ये फल ज़रूर खाने चाहिए।
नींबू पानी, नारियल पानी और फलों के जूस के साथ ही गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए कुछ खास फलों का सेवन भी करना चाहिए। पोषक तत्वों से भरपूर ये फल आपको तरोजाता, स्वस्थ रखने के साथ ही शरीर में पानी की कमी भी नहीं होने देते हैं। इनके आलावा आप इन फलों का अगर सेवन करते हैं तो शरीर में कभी भी गर्मियों में पानी की कमी नहीं होने पायेगी। चलिए जानते हैं वो तीन फल कौनसे हैं :
तरबूज
तरबूज को समर फ्रूट भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें 90 प्रतिशत तक पानी होता है। गर्मियों के मौसम में रोजाना तरबूज का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। पानी के अलावा इसमें कैल्शियम, मैग्निशियम, पोटेशियम और सोडियम भी भरपूर मात्रा में होता है, जो आपको डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें विटामिन-ए और सी, बीटा कैरोटीन और लाइकोपीन नामक तत्व भी होता है जो आपको हेल्दी बनाए रखता है।
खरबूज
तरबूज के साथ ही गर्मियों मे खरबूज खाना भी बहुत फायदेमंद होता है। यह हिडाइड्रेशन के साथ ही आपको हीट स्ट्रोक से भी बचाने का काम करता है। खरबूज में पोटैशियम, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए भी खरबूज बहुत फायदेमंद होता है, साथ ही यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभदायक है। इसलिए गर्मी के मौसम में हर किसी को खरबूज का सेवन करना चाहिए।
पाइन एप्पल
पाइनएप्पल में करीब 87 प्रतिशत पानी होता है, इसलिए गर्मियों में पाइनएप्पल खाना बहुत फायदेमंद होता है। इसमें ब्रोमेलन नामक एक तत्व होता है जो आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। डिहाइड्रेशन से बचाने के साथ ही नियमित रूप से पाइनएप्पल खाने से इम्यून सिस्टम भी ठीक रहता है। साथ ही आपकी हड्डियां मज़बूत बनती हैं और आंखों की रोशनी भी बढ़ती है। आप रोजाना सुबह के नाश्ते के थोड़ी देर बाद पाइनएप्पल खा सकते हैं। इसके अलावा अगर हो सके तो रोजाना दोपहर के खाने के थोड़ी देर बाद छाछ जरूर पिए ये पेट को ठंडा रखने के साथ ही आपके खाने को पचाने में बहुत मदद करता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।