किचन-टॉयलेट में आपको भी दिखते हैं कनखजूरे? इन 4 पत्तों से ऐसे पाएं छुटकारा, दोबारा गलती से भी नहीं देंगे दस्तक

m
WhatsApp Channel Join Now

कनखजूरा एक ऐसा कणकीट है, जिसे ठंडक चाहिए होती है। यही वजह है कि यह अक्सर घर के टॉयलेट, किचन सिंक के पाइप और बाथरुम की नालियों के आसपास एरिया में आपको नजर आता है।जिस स्थान पर नमी हो या जहां पानी का इस्तेमाल ज्यादा हो, वहां कनखजूरे पनपने लगते हैं और कहीं न कहीं से घर में दस्तक दे ही देते हैं। आपको बता दें कि कनखजूरा एक जहरीला जीव है। इसके काटने पर गंभीर समस्‍या भी उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। आपके और आपके परिवार के साथ ऐसी कोई नौबत न आए, इसके लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इससे छुटकारा पाने के नुस्खे अपना सकते हैं।इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप कनखजूरे से निजात पा सकते हैं। खास बात है कि आपको इसके लिए आपको अधिक पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। 

m
तेजपत्ते का ऐसे इस्तेमाल कर पाएं छुटकारा
यदि आपके घर में बार-बार कनखजूरा नजर आता है तो आप उसे नेचुरली तेजपत्ते का इस्तेमाल कर छुटकारा पा सकते हैं।आपके किचन में तेजपत्ता तो होगा ही। दरअसल, तेजपत्ता एक नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है। इससे आप सिर्फ कनखजूरा ही नहीं, बल्ककि ई तरह के कीड़े-मकोड़ों को भी घर से दूर भगा सकते हैं। घर के जिस जगह पर कनखजूरे अधिक नजर आते हैं, वहां पर आप 5-6 तेजपत्ता डाल दें। इसकी महक से वे कोसों दूर रहेंगे। आप चाहें तो इसका पाउडर बनाकर भी घरों छिड़काव कर सकते हैं।

नीम के पत्ते से कनखजूरे को भगाएं
नीम के पत्ते कड़वे होते हैं और इसका इस्तेमाल आम तौर पर घावों, मुहांसों आदि को दूर करने के लिए भी किया जाता है। यह एक कीटनाशक की तरह भी काम करता है। आप नीम का तेल मार्केट से खरीद कर इसे पानी में मिक्स करें और हर जगह स्प्रे कर दें। आप चाहें तो पत्तियों को पेस्ट बनाकर पानी में मिलाएं और स्प्रे की तरह छिड़क दें।

m

पुदीने की पत्तियां आएंगी काम
पुदीने की पत्तियों से तैयार ऑयल भी कनखजूरों को आपके घर से दूर रख सकते हैं। इसके लिए एक बॉटल पानी में थोड़ा सा पुदीने का तेल मिक्स कर दें। इसे हर जगह घर में छिड़क दें। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपको कनखजूरों समेत कई बरसाती कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा मिल गया है।

पानदान के पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल
पानदान के पत्तों का इस्तेमाल करके भी आप घर से कनखजूरे को दूर रख सकते हैं। इसकी महक भी काफी तेज होती है। इन्हें काटकर वहां रख दें जहां ये अधिक निकलते हैं। इसकी महक से ये वहीं भाग जाएंगे, जहां से आए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story