Blanket Cleaning Tips: सर्दियों में बिना ड्राई क्लीन करवाए कैसे दूर करें ब्लैंकेट की बदबू
ब्लैंकेट को धोना अपने आप में मेहनत बरा काम है, इससे बचने के लिए कई लोग ब्लैंकेट ड्राई क्लीन के लिए दे देते हैं। लेकिन कुछ लोग घर पर ही इसे साफ करते हैं जिस वजह से कई बार ब्लैंकेट अच्छे से साफ नहीं हो पाता और उसमें बदबू रह जाती है। ब्लैंकेट से आ रही बदबू को दूर करने के लिए टिप्स को करें फॉलो -
कपूर का करें इस्तेमाल घर की दुर्गंध दूर करने के लिए हम अकसर कपूर का इस्तेमाल करते हैं। हम कपूर को अपने वार्डरोब में भी रख सकते हैं जिससे कपड़ों में से सीलन के वजह से बदबू न आए। इसी तरह ब्लैंकेट से बदबू दूर करने के लिए भी हम कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कंबल को लपेट के बिस्तर से हटा लें। इसके बाद कपूर की अलग अलग पोटली बनाएं। इन पोटलियों को तह करके कंबल में अलग अलग जगहों पर रख दें। इसे 5-6 घंटों के लिए कंबल के अंदर ही पहने दें। इसके बाद कंबल को किसी खुली जगह पर फैलाकर छोड़ दें। ऐसा करने से कंबल के कीटाणु और बदबू दोनों ही कम हो जाएंगे।
धूप में रखना है जरूरी कम्बल से बदबू दूर करने के लिए जरूरी है कि आप अपने घर के कंबल और रजाई को धूप जरूर लगाएं। सर्दी में धूप बहुत कम ही निकलती है लेकिन जब भी धूप निकले तो प्रयास करें कि आप अपने कंबल और घर के बाकी तकियों में बी धूप जरूर लगाएं। इसके लिए आप खुली जगह जहां अच्छी धूप आती हो वहां मजबूत रस्सी बांधें, इसपर आप पूरे दिन के लिए कंबल को फैलाकर छोड़ दें। अगर रोज धूप निकल रही है तो कम से कम 4 दिनों के लिए रोज इस तरह से कंबल में धूप लगाएं। जल्द ही कम्बल से बदबू दूर हो जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।