शादी वाले दिन पाना है एक्ट्रेसेस जैसा निखार, ट्राई करें ये इंस्टेंट ग्लो देने वाले होममेड उबटन

m
WhatsApp Channel Join Now

शादी का दिन हर लड़की की जिंदगी में बेहद अहम होता है। हर लड़की को खुद को ब्राइडल लुक में देखने का सपना होता है और अपने इस लुक को खूबसूरत बनाने जा वो एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। शादी वाले दिन ब्राइडल सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती है। ऐसे में उसका लुक भीड़ में सबसे अलग दिखना बेहद जरूरी भी होता है। इसके लिए एक लड़की शादी वाले दिन से महीनों पहले बाजार से महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना शुरू कर देती हैं। जिसके लिए हमें अपनी काफी जेब ढीली करनी पड़ती है और महंगे होने की वजह से हर कोई इन प्रोडक्ट्स को खरीद भी नहीं पाता है। साथ ही, मार्केट में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं। जिनका स्किन पर विपरीत असर भी देखने को मिल सकता है। इसी के चलते बहुत लोग घरेलू उपायों का सहारा लेते हैं। यह हमारी स्किन को खराब होने से तो बचाते हैं और इनका स्किन पर कोई रिएक्शन भी नहीं होता है। बस आपको इन्हें अपनी स्किन के अनुसार इस्तेमाल करना होता है।

यदि आप भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और आप अपने ब्राइडल लुक को एक्ट्रेसेस जैसा निखार देना चाहती हैं, तो आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी के बताए होममेड उबटन बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको आप अपनी शादी से कुछ दिन पहले घर पर ही आसानी से तैयार करके ट्राई कर सकती हैं। यह उबटन आपको इंटेस्ट ग्लो देंगे। आइए जान लेते हैं इनको बनाने और लगाने का तरीका।

मिल्क पाउडर, केला और नारियल तेल उबटन

hommade ubtan

सामग्री

मिल्क पाउडर- 1 कटोरी
केला- 1 (मैश किया हुआ)
नारियल तेल- 2 टेबलस्पून

बनाने के तरीका

इसके लिए आपको एक कटोरी में मिल्क पाउडर, मैश किया हुआ केला लेकर अच्छी तरह मिक्स कर लेना है।
अब इसमें आपको ऊपर से नारियल तेल मिलाना है और फिर दोबारा अच्छी तरह मिला लेना है।
आपका उबटन लगाने के लिए तैयार है।
इसको आप पूरे फेस पर लगाकर 10 मिनट के लिए सूखने दें।
अच्छी तरह सूख जाने के बाद मसाज करते हुए इसको धो लें।
आप देखेंगे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
नोट - यह उबटन ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेस्ट रहता है।

बेसन, हल्दी, उड़द दाल, सरसों का तेल

face glow

सामग्री
बेसन- 2 टेबलस्पून
हल्दी- 1/4 टेबलस्पून
उड़द दाल- आधा कटोरी (पिसीहुई)
सरसों का तेल- 1-2 बूंद

बनाने का तरीका

सबसे पहले आपको एक कटोरी में उड़द दाल पिसी हुई लेनी है।
इसमें आप हल्दी, बेसन और सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें
अब इस तैयार उबटन पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई करें और 10 मिनट के लिए सूखने दें।
सूख जाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे साफ करें और नॉर्मल पानी से फेस वाश कर लें।
नोट - ऑइली स्किन के लिए ये उबटन बेस्ट रहता है। वैसे इसको हर कोई यूज कर सकता है।
इन उबटन को आप अपनी शादी से करीब 1 या 2 महीने पहले लगाना शुरू कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा कुछ ही दिनों में दमक उठेगा।

Share this story