रक्षाबंधन पर चाहिए हीरे जैसा निखार, एक हफ्ते पहले घर पर इन चीजों से करें फेशियल...पार्लर की नहीं पड़ेगी जरूरत

WhatsApp Channel Join Now

किसी भी त्योहार के मौके पर हर लड़की खुद को खूबसूरत बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। ऐसे में आपने देखा होगा फेस्टिवल से पहले पार्लर के बाहर लंबी लाइनें लगी रहती हैं। वहीं हर ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए आपको पार्लर में जाकर अच्छी रकम भी चुकानी पड़ती है। ऐसे में कभी-कभी केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स लगाने के चलते हमारी स्किन पर इसका साइड इफेक्ट भी होने लगता है। साथ ही पार्लर जाने में हमारा समय और पैसा दोनों खर्च हो जाते हैं। अगर त्योहार से पहले आपके चेहरे पर कोई स्पॉट भी आ जाए तो पूरा फेस्टिव लुक ही खराब हो जाता है।

अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपना फेस ग्लोइंग देखना चाहती हैं और इसके लिए आपके पार्लर जाकर पैसे भी खर्च न हो तो आज हम आपको घर पर फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है। इस फेशियल को आप रक्षाबंधन के पर्व से एक हफ्ते पहले कर सकती हैं। ऐसे में फेस्टिवल वाले दिन आपका चेहरा एकदम हीरे की तरह चमकने लगेगा। आप इस फेशियल को घर में रखी चीजों की मदद से कर सकती हैं। इससे आपका फेस एकदम क्लीन हो जाएगा और रक्षाबंधन पर आपका लुक बेहद गॉर्जियस दिखेगा।

होममेड फेशियल के लिए आवश्यक सामग्री

कच्चा दूध
कॉफी पाउडर
टोनर
गुलाब जल
गाय का घी
नींबू का रस
शहद
मुल्तानी मिट्टी
दही
बादाम का तेल
टी ट्री ऑयल
फेशियल करने का तरीका

सबसे पहले आपको फेस पर कच्चा दूध लगाकर टिशू की मदद से चेहरा साफ करना है।
इसके बाद आप कॉफी पाउडर, टोनर गुलाब जल, और चीनी मिक्स करके स्क्रब करें।

homemade scrub

फिर आपको फेस क्लीन करके गाय के घी की छह बूंदें और चार नींबू की बूंद और शहद लेकर फेस पर मसाज करनी है।
आखिर में आपको मुल्तानी मिट्टी और दही लेकर उसको मिक्स करके फेस पैक बना लेना है।
इस फेस को आपको फेस पर लगाकर अच्छी तरह सूखने के लिए छोड़ देना है।

1
जब फेस पैक सूख जाए तो आपको मालिश करते हुए इसे हटा देना है।
अब आखिर में चेहरे पर बादाम का तेल और मॉइस्चराइजर लेकर उसको फेस पर अप्लाई करना है।
जरूरी टिप्स

यदि आप फेस ज्यादा ऑयली है तो फेस पर घी लगाने से बचें।
वहीं अगर आपको नींबू का रस फेस पर एलर्जी करता है तो आप उसको भी न लगाएं।
स्क्रब आपको फेस पर ज्यादा देर नहीं करना है।

facial for oily skin

किसी भी कोई भी मसाज को आपको ज्यादा तेज नहीं करना है।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

Share this story