सर्दियों में चेहरे पर इन चीजों का इस्तेमाल हो सकता है नुकसानदेह, त्वचा की चमक हो सकती है कम 

face
WhatsApp Channel Join Now

खूबसूरत दिखने के लिए हम बहुत से उपाय करते हैं, चेहरे को गन्दगी, धुप, धूल आदि से बचाते हैं। चेहरे पर चमक लाने के लिए कई तरह की चीजों का प्रयोग करते हैं। बिना सटीक जानकारी के इन चीजों का इस्तेमाल कई बार नुकसानदेह साबित होता है, खासकर सेंसेटिव स्किन वालों के लिए। फेस स्किन का बेजान होना या पिम्पल्स और चेहरे पर डार्क स्पॉट के कई कारण हो सकते हैं। चेहरे की इन समस्यायों से बचाव के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे भी आजमाएं जाते हैं, इन उपायों को करने से पहले इनके बारे में सही जानकारी होना आवश्यक है। आइये जानते हैं चेहरे पर किन चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए-  

face

नींबू का रस
डाइरेक्ट नींबू या नींबू के रस का प्रयोग त्वचा पर जलन और रेशेज का कारण बन सकता है। फेस पैक या किसी अन्य चीज में मिक्स करके नींबू के रस का प्रयोग चेहरे पर कर सकते है। लेकिन इसका प्रयोग बहुत ही कम मात्रा में करना चाहिए क्योकि इसका पीएच लेवल ज्यादा होता है और फेस स्किन बहुत माइल्ड होती है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको नींबू के इस्तेमाल से बचना चाहिए।   

face

टूथपेस्ट
चेहरे पर टूथपेस्ट का प्रयोग हानिकारक हो सकता है, कई लोगों में यह कन्फ्यूजन है कि टूथपेस्ट के इस्तेमाल से पिम्पल्स की प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सकता है। चेहरे पर जहां टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है वहां की त्वचा डार्क हो जाती है और यह जल्दी से दूर नहीं होती है।

face

बॉडी लोशन
बॉडी लोशन और फेस मॉश्चराइजर दोनों ही अलग चीजें हैं। सर्दियों में बहुत से लोग बॉडी लोशन को चेहरे पर भी अप्लाई कर लेते हैं जोकि गलत है। बॉडी लोशन गाढ़ा होता है, यह चेहरे की स्किन में ऑब्जर्व नहीं हो पाता, त्वचा की ऊपरी सतह पर ही बना रहता है। जिससे स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और पिम्पल्स और एक्ने की समस्या होने लगती है।

face

नीम और ग्रीन टी   
स्किन इन्फेक्शन्स से बचने के लिए कुछ लोग नीम की पत्तियां और नीम के पानी का इस्तेमाल करते हैं। नीम एंटी-बैक्टीरियल है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन यह चेहरे की त्वचा को ड्राई बना सकता है। यदि आपकी स्किन रूखी या फिर सेंसेटिव है तो आपको नीम के प्रयोग से बचना चाहिए। ग्रीन टी का इस्तेमाल भी आपकी फेस स्किन को रुखा कर सकता है।

face

गरम पानी
सर्दियों में चेहरे की सफाई के लिए गरम पानी का इस्तेमाल आम बात है। यह चेहरे की त्वचा को रुखा बना सकता है यदि पानी ज्यादा गरम हो तो स्किन डैमेज हो जाती है जिससे चेहरे पर महीन रेखाएं दिखाई देने लगती हैं। चेहरे की सफाई के लिए ठन्डे पानी का या हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story