बिना पार्लर जाएं चेहरे को दें निखार, आजमाएं मुल्तानी मिट्टी से बने ये फेस पैक

v
WhatsApp Channel Join Now

तेज गर्मी में शरीर में पानी की कमी होने लगती हैं जिसका असर चेहरे पर भी पड़ता हैं और चमक गायब होने लगती है। ऐसे में चेहरे का निखार पाने के लिए महिलाएं पार्लर का रूख करती हैं जो कि खर्चीला काम हैं। लेकिन आप चाहें तो घर पर रहते हुए मुल्तानी मिट्टी की मदद से स्किन का निखार पा सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी एक मिनरल से भरपूर मिट्टी जैसा पदार्थ है। यह एक क्लींजर का काम करता है। ये स्किन को नैचुरल रूप से ठंडक पहुंचाता है और त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल भी कंट्रोल करता है। गर्मी में खूबसूरत दिखने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, साथ ही दाग-धब्बों को मिटाता है। आइये जानते हैं इनके बारे में-

b
मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस पैक

चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस पैक काफी कारगर हो सकता है। अगर आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें आधा चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल डालें, इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें। नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। साथ ही चेहरे की खुजली और जलन को भी शांत कर सकते हैं।

v
मुल्तानी मिट्टी और दूध फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन टोन में सुधार लाती है। इसके अलावा मुहांसे, टैनिंग और स्किन टाइटनिंग में भी मदद करती है। आप इसके लिए 2-3 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें दो चम्मच दूध मिला लें। चिकना पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। 10-12 मिनट बाद सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा एकदम चिकनी और मुलायम हो जाएगी।

v
मुल्तानी मिट्टी और शहद फेस पैक

अगर आप के चेहरे पर बहुत अधिक दाग धब्बें हैं, तो आपको मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो आपके दाग-धब्बों को कम करने में मदद करेगा। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें। इसमें शहद और गुलाब जल मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पैक बना लें। अब अपने चेहरे को अच्छी तरह से धुो कर सुखा लें। अब इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धुो लें। आप सप्ताह में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

v
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस मास्क ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ एक्ने प्रॉब्लम को भी कम करता है। ये त्वचा के पीएच बैलेंस को भी संतुलित करता है। इसका मास्क बनाने के लिए एक छोटा कप मुल्तानी मिट्टी, दो बड़े चम्मच गुलाब जल और एसेंशियल ऑयल की कुछ ड्रॉप लें। इन्हें तब तक मिलाएं जब तक वे एक चिकना पेस्ट न बन जाए। इस होममेड पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। पूरी तरह सूख जाने के बाद वॉश कर लें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story