भिंडी के ये आसान तरीके आजमाएं, घर पर ही नेचुरली बाल हो जाएंगे स्ट्रेट

n
WhatsApp Channel Join Now

महिलाएं अपने बालों को सवांरने के लिए उन्हें कई तरह से स्टाइल करती हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर है बालों को सीधा करना. बालों को स्ट्रेट करने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट और टूल्स इस्तेमाल किए जाते हैं. जैसे केराटिन, स्मूथिंग, रिबॉन्डिंग और स्ट्रेटनिंग मशीन का यूज करना. लेकिन चाहे आप ट्रीटमेंट करवाएं या टूल का इस्तेमाल करें. इन्हें बालों को नुकसान पहुंचाता है. स्ट्रेटिंग मशीन से हीट की वजह से बाल जल जाते हैं और वो रूखे बेजान हो जाते हैं. वहीं केमिकल होने की वजह से बालों को बेजान बना देते हैं. ऐसे में अगर आप बालों को सीधा करना चाहती हैं तो नेचुरल उपाय ही सबसे बेस्ट हैं.

भिंडी से बाल बनेंगे सिल्की और मजबूत, इस तरह घर में बना लें नेचुरल कंडीशनर  get glossy shiny hair with homemade conditioner make with okra bhindi se  banaye gel to prevent hair

आप घर में ही पड़े इंग्रिडियंट्स से बालों को नेचुरली स्ट्रेट कर सकती हैं. जी हां, जिस भिंडी को आप सब्जी के रूप में खाती हैं. वही आपकी हेयर केयर रूटीन का सुपरस्टार भी बन सकती है. तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने के लिए भिंडी का इस्तेमाल कैसे करें? जो बिना बालों को नुकसान पहुंचाए उन्हें स्ट्रेट , शाइनी और स्मूद बनाएगी.

भिंडी जेल हेयर मास्क
भिंडी जेल बाल स्ट्रेट करने का एक बढ़िया ऑप्शन है. इसके लिए 8-10 भिंडी को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. एक पैन में पानी के साथ उबालें जब तक वो गाढ़ा न हो जाए. ठंडा होने के बाद छलनी से छान लें. बालों को गीला करें और जड़ों से सिरों तक इस जेल को अच्छी तरह लगाएं. 30 मिनट के लिए शावर कैप पहन लें, फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. ये बालों को सिल्की और स्ट्रेट बनाता है और फ्रीज फ्री करता है.

भिंडी + एलोवेरा जेल पैक
भिंडी जेल में एलोवेरा जेल मिक्स करें और बालों में अच्छे से लगाएं. 3040 मिनट तक रखें और ठंडे पानी से धो लें. इसके इस्तेमाल से बालों को डबल हाइड्रेशन मिलती है और बाल स्मूद होते हैं. साथ ही ये बालों को स्ट्रेट लुक देने में भी मदद करता है. गर्मियों में इसे लगाने से स्कैल्प को ठंडक भी मिलती है.

बालों पर भिंडी का जेल लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का  तरीका | okra gel for hair growth in hindi | OnlyMyHealth

भिंडी + नारियल तेल कंडीशनर
भिंडी को काटकर उसको पानी में उबालें और जेल बन जाने के बाद उसे निकाल लें. इसमें नारियल का तेल मिलाएं. शैम्पू करने के बाद इसे कंडीशनर की तरह बालों में लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. ये बालों को डिटैंगल करता है, नेचुरल शाइन और स्ट्रेट लुक देता है. साथ ही बालों को टूटने से भी बचाता है.

Share this story