अपनी स्किन को हाइड्रैट रखने के लिए ट्राई करे खीरे के ये 4 फैस पैक
दमकते चेहरे की तमन्ना हर किसी को होती है। इसे पाने के हम सभी लिए क्या कुछ नहीं करते है। सलाद में सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले खीरे को बतौर फेस मास्क इस्तेमाल किया जाता है। क्या आप जानते हैं खीरा सिर्फ आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है, बल्कि यह आपकी त्वचा के लिए भी चमत्कार कर सकता है।यह आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत प्रदान करने के साथ ही त्वचा को टोन करने में भी मदद करता है। खीरा विटामिन सी और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। खीरे के यही गुण इसे बेहतरीन फेस मास्क बनाने के गुण प्रदान करते हैं।आइए जानते है इन फैस पैकस के बारे मे...
एलोवेरा और खीरा फेस पैक
सामग्री
एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल या जूस
एक चौथाई कसा हुआ खीरा
उपयोग का तरीका:
-कसे हुए खीरे में एलोवेरा जेल या जूस डालकर अच्छे से मिला लें।
-अब इस मिश्रण को चेहरे और अपनी गर्दन पर लगाएं।
-इस पैक को करीब 15 मिनट बाद गर्म पानी से धो लें।
बादाम और खीरा फेस पैक
सामग्री
एक बड़ा चम्मच बादाम का मक्खन/पाउडर/तेल
एक चौथाई खीरा
उपयोग का तरीका :
-खीरे को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
-अब इसमें बादाम का मक्खन, तेल या पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
-मिश्रण तैयार होने पर इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें।
बेसन और खीरा फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच बेसन
2 से 3 बड़े चम्मच खीरे का रस
उपयोग का तरीका :
-बेसन में खीरे का रस डालकर चिकना पेस्ट तैयार करें।
-अब इस लेप को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगा लें।
-करीब 20 मिनट या फेसफैक सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
दही और खीरा फेस पैक
सामग्री:
एक चौथाई खीरा
2 चम्मच दही/योगर्ट
उपयोग का तरीका :
-खीरे को घिसकर उसका पल्प निकाल लें।
-अब खीरे के गूदे में दही डालकर अच्छे से मिलाएं।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
- तैलीय और मुंहासे रहित त्वचा पाने के लिए खीरे के यह फेस पैक उपयोगी हो सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।