झाइयों से परेशान हैं? इन होम रेमेडी को ट्राई कर हफ्ते भर में पाएं बेदाग त्वचा

WhatsApp Channel Join Now

चेहरे पर नजर आने वाली झाइयों से कई महिलाएं परेशान हैं, ये काले धब्बे सूरज की रोशनी में सबसे ज्यादा नजर आते हैं, जिस वजह से आपकी सुंदरता कम हो जाती है, और कई बार झाइयों की वजह से आप असहज भी महसूस करती हैं। झाइयां होने के सारे कारण हैं, और कई महिलाएं इस समस्या से निजात पाने के लिए ढेर सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ये काफी महंगे होते हैं और कई बार परिणाम आपकी इच्छा अनुसार नही आता है। अगर आप सस्ते में इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपाय ट्राई कर सकती हैं। ये उपाय झाइयों की समस्या को कम करने और बेदाग त्वचा पाने के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।इस आर्टिकल में, हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनसे झाइयां की समस्या कम हो सकती हैं और साथ ही, त्वचा पर ग्लो भी आएगा।

benefits of using honey
शहद का फेस मास्क करें ट्राई

शहद में त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंजाइम और AHA त्वचा की डेड स्किन को हटाते हैं और झाइयों को हल्का करने का काम करते है। इसी के साथ, यह त्वचा को नमी देने और मुलायम बनाने का भी काम करता है।आप शहद को नींबू के साथ मिलाकर फेस मास्क बना सकती हैं और इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री

1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच शहद
इस तरह बनाएं फेस मास्क

उपर बताई चीजों को सही मात्रा में मिक्स करें।
इसके बाद इसे झाइयों से प्रभावित वाली जगह पर अप्लाई करें।
15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
इस उपाय को हफ्ते में आप 2 दिन करें।

potato
आलू का रस का करें इस्तेमाल

आलू में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण और विटामिन सी होता है। ये त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने का काम करते हैं। वहीं, आलू का रस झाइयों को हल्का करने में मददगार है, जिससे त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।
सामग्री

1 छिला हुआ कच्चा आलू
इस तरह करें इस्तेमाल

कच्चा आलू को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें।
रुई की मदद से इस रस को झाइयों पर लगाएं।
रस के सूख जाने के बाद आप पानी से इसे धो लें।
इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।
नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

Share this story