पैरों की बदबू से छुटकारा दिलाने के टिप्स, ये नेचुरल चीजें आएंगी काम

WhatsApp Channel Join Now

ब्रोमोडोसिस जिसे आम भाषा में पैरों की दुर्गंध कहा जाता है जो आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकती हैं. ये एक काफी कॉमन समस्या है, जिससे गर्मियों और बरसात में ज्यादा परेशान होती है. जब हम जूते पहनते हैं तो त्वचा एक गर्म वातावरण में रहती है और पसीने से नमी पैदा होती है. इससे बैक्टीरिया के तेजी से पनपने की वजह से पैरों से बदबू आने लगती है. बहुत सारे लोगों के पैरों से सर्दी के मौसम में भी गंध आती है. इसके पीछे हाइजीन की कमी हो सकती है. बदबू से छुटकारा पाने के लिए रोजाना साफ मोजे पहनने चाहिए और जूतों को भी हफ्ते में दो बार धो लेना चाहिए. इससे इंफेक्शन होने का खतरा भी कम हो जाता है.

How To Get Rid Of Odor In Socks In Hindi Remedies For Foot Odor - Amar  Ujala Hindi News Live - Remedies For Foot Odor:पैरों की बदबू से परेशान? ये  उपाय अपनाएं
दरअसल पैरों में बहुत ज्यादा पसीना आने की वजह से त्वचा पर बैक्टीरिया पनप जाते हैं, जिससे न सिर्फ बदबू आने लगती है, बल्कि दाने या फिर कट होने पर संक्रमण का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसी ही कुछ नेचुरल चीजों के बारे में जो आपको पैरों की दुर्गंध से छुटकारा दिलाएंगी.

नमक-फिटकरी आएंगे आपके काम
पैरों की दुर्गंध से छुटकारा दिलाने में नमक आपके काफी काम आ सकता है. पानी को उबाल लें और इसमें एक चम्मच नमक और फिटकरी भी मिला दें. जब ये पानी हल्का गर्म रह जाए तो कुछ देर अपने पैरों को डुबोकर रखें, जिससे गंदगी के साथ ही बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं और अगले दिन भी कम पनपते हैं जिससे दुर्गंध से छुटकारा मिलता है.

पैरों की बदबू को कैसे रोकें: 8 कारगर उपाय
बेकिंग सोडा का यूज करें
पैरों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी में बेकिंग सोडा डालकर पैर धो सकते हैं इसके अलावा एक हल्के कपड़े में बेकिंग सोडा बांध कर दो छोटी पोटलियां बना लें और फिर इन्हें जूतों में रखकर छोड़ दें. इससे आपके जूतों से बदबू आने की समस्या कम होगी. आप बेकिंग सोडा को ग्राइंडर में डालकर और भी फाइन बना सकते हैं और फिर जूतों के अंदर छोड़ा सा स्प्रिंकलर कर दें. इससे भी फायदा मिलता है.

नीम का तेल करें इस्तेमाल
नीम की पत्तियों से लेकर फल और छाल भी कई कामों में इस्तेमाल होती है तो वहीं इसका तेल आपको पैरों की दुर्गंध से छुटकारा दिला सकता है. अपने पैरों को धो लें और तौलिया से अच्छी तरह से सुखाने के बाद इसे पैरों की त्वचा पर अप्लाई करें. थोड़ी देर बाद पैरों को क्लीन कर लें. इससे बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं और फंगल इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है.

पैरों से बदबू आने के कारण और इससे छुटकारा पाने के उपाय! - टाटा 1एमजी कैप्सूल

टी-ट्री ऑयल आएगा काम
पारों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए टीट्री ऑयल काफी कारगर रहेगा, इसे अपने पैरों पर अप्लाई कर लें. तुरंत ही आपको फर्क दिखाई देगा. इससे त्वचा भी मुलायम बनेगी. आप ये तेल अप्लाई करने के बाद जूते भी पहन सकते हैं.

Share this story