गर्मियों मे पसीने की बदबू को दूर करने के ये हैं आसान उपाय 

m
WhatsApp Channel Join Now

गर्मियों मे महिलाये पसीने की वजह से परेशान रहती है I गर्मियों के मौसम के दौरान शरीर और बालो मे आने वाले पसीने से निपटना बहुत बड़ी समस्या है I हालाँकि शरीर से पसीना आना सेहत के लिए अच्छा होता है I लेकिन इससे शरीर चिपचिपा हो जाता है और बदबू आने लग जाती है I इससे महिलाये सभी के सामने अपने आप को प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत नहीं कर पाती है I सिर की त्वचा भी चिपचिपी और बदबू का अहसास कराती है I यहाँ हम कुछ ऐसी बातो का जिक्र करेंगे जिससे की आप अपने को आचे से प्रस्तुत कर पाए, आइये जाने इन बातो को -

m

गुलाब जल का उपयोग
सिर की त्वचा को स्वस्थ और तेल मुक्त कर्ण एके लिए हफ्ते मे 2- 3 बार शुद्ध गुलाब जल का प्रयोग सिर को धोंने के लियेब कर सकते है I सिर से आने वाली पसीने की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब जल एक प्रभावी उपचार है I

m

एसेंशियल आयल
एसेंशियल आयल का उपयोग कर हम सिर की त्वचा को तेल मुक्त और पसीने से मुक्त कर सकते है I एसेंशियल आयल सिर की त्वचा को स्वस्थ और पोषण प्रदान करते है I

हेयर मास्क
हेयर मास्क को उपयोग मे लाने से भी सिर से आने वाले तेल और पसीने को रोका जा सकता है I बालो को नरम, और तेल युक्त रखने के लिए तथा बालो को पोषण देने के लिए घरेलू मास्क बहुत अच्छे होता है I

m

एप्पल साइड विनेगर
एप्पल साइड विनेगर एक प्राक्रतिक क्लींजर की तरह काम करता है और सिर की त्वचा से अशुधिया को हटाया जा सकता है I

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story