हेयर कलर के बाद की गई ये 5 गलतियां बर्बाद कर सकती हैं बालों का रंग, रखें सावधानी

​​​​​​​
m
WhatsApp Channel Join Now

बालों की खूबसूरती आपके लुक में निखार लाने का काम करती हैं। इसलिए सभी की चाहत होती हैं कि उनके बाल मजबूत होने के साथ ही घने बने। वैसे तो सभी को बालों का काला रंग पसंद होता हैं। लेकिन कभीकभार अपने लुक में बदलाव लाने के लिए महिलाऐं हेयर कलर करवाना पसंद करती हैं। कुल महिलाऐं बालों को परमानेंट कलर करवाती हैं। वहीं, कुछ महिलाऐं टेम्परेरी ही बालों को कलर करवाती हैं। दोनों ही स्थिति में कलर करवाने के बाद कुछ बातोंक अ ध्यान रखना होता हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि हेयर कलर के बाद महिलाऐं कुछ गलतियां कर बैठती हैं जिनकी वजह से बालों का रंग बर्बाद हो सकता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकार सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं।

m

हीट प्रोटेक्टर का न इस्तेमाल

बालों को स्ट्रेट या फिर स्टाइलिश बनाने के लिए आजकल लोग कई तरह के स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन अगर आपने बाल कलर करवाया है, तो ध्यान रखें कि इन हीट टूल्स के इस्तेमाल से बचें। स्टाइलिंग या हीट टूल्स के अधिक इस्तेमाल से आपके बाल हल्दी फेड हो सकते हैं। इसलिए अगर आप बाल कलर करवाने के बाद अपने बालों को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं, तो हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें। दरअसल, हीट प्रोटेक्टर में मौजूद मॉइश्चराइजिंग एजेंट और सिलिकोसिस आपके बालों को डैमेज होने से बचाता है। इतना ही नहीं, इससे आपके बालों का कलर फेड होने से बच सकता है।

m
हैवी या गलत शैंपू के इस्तेमाल से बचें

बालों को कलर करवाने के बाद हेयर एक्सपर्ट से सही शैंपू की सलाह जरूर लें। ताकि आपके बालों का कलर फेड होने से बच सके। दरअसल, हम में से कई लोग बालों को कलर करवाने के बाद नॉर्मल शैंपू से बाल धोने लग जाते हैं। ऐसे शैंपू काफी ज्याद हैवी या फिर केमिकल्सयुक्त हो सकते हैं। इन शैंपू के इस्तेमाल से आपके बालों का कलर फेड हो सकता है। इसलिए एक्सपर्ट की सलाह लें और ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें, जो कलर प्रोटेक्टिंग हो। इससे आपके बालों का कलर सही रहता है। कलर प्रोटेक्टिंग शैंपू में ऐसे इंग्रीडिएंश मौजूद होते हैं, जो आपके बालों के रंगों को फेड होने से बचा सके।

m
गर्म पानी से न धोएं बाल

कलर करने के बाद अपने बालों पर गर्म पानी न डालें। दरअसल, कुछ लोगों को गर्म पानी से नहाने की आदत होती है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप बालों को कलर करवाने के बाद गर्म पानी से बाल धोएंगे, तो आपके बालों का कलर फेड हो सकता है। साथ ही बालों पर गर्म पानी का इस्तेमाल करने से आपके बाल कमजोर हो जाते हैं। इसलिए बालों को धोने के लिए गर्म पानी के बजाय गुनगुने या फिर नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके बालों का कलर भी सही रहेगा। साथ ही बालों को मजबूती भी मिलेगी।

m
बालों में न लगाएं नींबू का रस

कुछ लोग डैंड्रफ की परेशानी से बचने के लिए अपने बालों में नींबू का रस लगाते हैं। लेकिन अगर आपने बालों को कलर करवाया है, तो अपने बालों पर नींबू का रस लगाने से बचें। दरअसल, नींबू में सिट्रिक एसिड के साथ-साथ ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज का गुण पाया जाता है, तो आपके बालों के रंगों को फेड कर सकता है। इसलिए बालों को कलर करवाने के बाद नींबू का रस या फिर तेल लगाने से बचें।

m
बालों में न लगाएं मेंहदी

बालों को कलर करवाने के बाद बालों में मेंहदी बिल्कुल भी न लगाएं। दरअसल, बालों की कलरिंग करने से बाल काफी ज्यादा रूखे हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप मेहंदी लगा लेते हैं, तो इससे आपके बाल पहले से अधिक रूखे और बेजान नजर आ सकते हैं। जिसके कारण बालों का कलर फेड नजर आएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story