दाग-धब्बे मेकअप से छुपाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे मिलेगा साफ, निखरा चेहरा

m
WhatsApp Channel Join Now

खराब खानपान, पॉल्यूशन, सूरज की यूवी किरणें आदि कई फैक्टर्स हैं जिसकी वजह से चेहरे पर एक्ने और अन्य कई स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं, इस वजह से न सिर्फ चेहरा डल दिखाई देने लगता है, बल्कि दाग-धब्बे भी होने लगते हैं। इस वजह से चेहरा काफी खराब दिखाई देने लगता है। लोग अपने चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स का सहारा तक लेते हैं या फिर सबसे कॉमन तरीका होता है मेकअप से इन दाग-धब्बों को छिपाना। इन दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे काफी कारगर होते हैं। घरेलू नुस्खों का फायदे ये होता है कि ये नुस्खे आपकी स्किन को ट्रीट तो करते ही हैं। इसके अलावा साइड इफेक्ट होने की गुंजाइश भी न के बराबर होती है। इसलिए सेंसटिव स्किन वालों के लिए भी ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। तो चलिए जान लेते हैं दाग-धब्बों को रिमूव करने और नेचुरल क्लीन व ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रेमेडीज। 

m

एलोवेरा का फेस मास्क बनाएं
दाग-धब्बों को रिमूव करने से लेकर स्किन के टेक्सचर तक में सुधार करना है और नेचुरल ग्लो पाना है तो एलोवेरा आपके काफी काम आ सकता है। इसके लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा लेकर उसे ग्राइंड कर लें ताकी स्मूथ टेक्सचर बन जाए। इसके बाद इसमें दो से तीन चम्मच हल्दी मिला लें। अब इस फेस मास्क तो चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को धो लें और हाथों से हल्के-हल्के थपकी देकर सुखाएं। 

m

कच्चा दूध हटाए दाग-धब्बे
त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए दूध काफी कारगर होता है। इसके लिए दूध में बेसन डालें और इसमें चुटकी भर हल्दी के साथ गुलाब जल एक चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें और हाथों में गुलाब जल लेकर मसाज करते हुए चेहरा साफ कर लें। ये पैक हफ्ते में दो बार लगाना सही रहता है। इसके अलावा बेसन, हल्दी और दही के पैक को एक दिन छोड़कर या फिर रोजाना लगाया जा सकता है। 

m

ग्रीन टी है बेहद फायदेमंद
डेली रूटीन में चाय या फिर कॉफी की जगह पर ग्रीन टी पीना शुरू करें। इससे आपकी त्वचा अंदर से हेल्दी बनेगी। इसके अलावा ग्रीन टी के पानी को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा के दाग-धब्बे रिमूव करने में हेल्प करेंगे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story