सर्दियों में गुलाब जल लगाने के कई फ़ायदे हैं, तो जानते हैं घर में इसे आसानी से कैसे बनाये

m
WhatsApp Channel Join Now

सर्दियों का मौसम शुरू हो हुआ है, और इसी कि साथ स्किन में रूखेपन की शिकायत भी शुरू हो गई है। इस मौसम में बहुत से लोग स्किन और ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल लगाते हैं।वेसे तो मार्केट में आसानी से गुलाब जल मिल जाता है पर इसमें कई तरह के केमिकल्स मिले होते हैं। पर आप चाहें तो इसे आसानी से घर पर भी गुलाब जल बना सकते हैं। आप घर पर गुलाब की पत्तियाँ लाकर उस से शुद्ध गुलाब जल बना लें ये सेहतमंद औरसुरक्षित होता है। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि और इसके फायदे। 

m

सामग्री

ताज़े गुलाब की पत्तियां -1 कप
साफ पानी -2 कप
एक गहरी कांच या स्टील की बाउल
छलनी या मलमल का कपड़ा
एयरटाइट कांच की बोतल

m

इस तरह बनाएं Gulab Jal

सबसे पहले गुलाब की पत्तियां तोड़ के ले आएँ और अब इन पत्तियों को हल्के गुनगुने पानी में धो लें ताकि उनकी सतह पर मौजूद गंदगी और केमिकल्स निकल जाएं। इसके बाद एक गहरी कढ़ाई में साफ पानी डालें और उसमें गुलाब की पत्तियां डाल दें। और अब इसे धीमी आंच पर पकने दें। ध्यान रखें कि पानी तेज न उबले। गुलाब की पत्तियां पानी में पूरी तरह से डूबनी चाहिए। जब गुलाब की पत्तियों का रंग हल्का सा फीका पड़ जाए और पानी गुलाबी हो जाए, तो गैस बंद कर दें। पानी को छलनी या मलमल के कपड़े से छान लें और इसे ठंडा होने दें। गुलाब जल को एक साफ और सूखी कांच की बोतल में भरें। इसे फ्रिज में रखें और एक महीने तक इस्तेमाल करें। 

m
गुलाब जल के फायदे

गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और ग्लोइंग बनाता है। 
रूई के टुकड़े पर गुलाब जल लगाकर आंखों पर रखने से थकान कम होती है और डार्क सर्कल्स घटते हैं। 
बाल धोने के बाद गुलाब जल से बालों को रिंस करने से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं। 
गुलाब जल की सुगंध तनाव को कम करने में मदद करती है. इसे सोने से पहले तकिये पर स्प्रे करें। 
गुलाब जल का इस्तेमाल चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या कम होती है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story