माथे पर होने वाले दानों की समस्या हो सकती हैं कम अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो
कई बार ऐसा होता हैं जब स्किन की सही तरह से केयर न करने की वजह से माथे पर दाने हो जाते हैं साथ इनके होने के कई सारे और भी कारण हैं। इस समस्या से निजात पाने के महिलाएं कई सारे उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वहीं इस समस्या का समाधान न निकाला जाए तो माथा दाने से भरा हुआ और काला नजर आता हैं। ये समस्या न हो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो इस समस्या से निजात पाने के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं साथ इन टिप्स को फॉलो करने से माथे पर होने वाले दानों की समस्या भी कम हो सकती हैं।
-1738255713220.jpg)
स्कैल्प और चेहरे को रखें साफ
ये समस्या न हो इसके लिए चेहरे और स्कैल्प का साफ होना जरुरी हैं। दरअसल, ये समस्या स्कैल्प और चेहरे के गंदे होने की वजह से होती है। इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए आप चेहरे को दिन में दो बार फेस वॉश की मदद से साफ करें। इसी के साथ चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने के लिए आप क्लींजिंग करें। इसी के साथ स्कैल्प को साफ करने के लिए आप हेयर वॉश करें, ताकि ये समस्या पैदा न हो।
ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें
अगर आपके माथे पर दाने हो गए हैं तो आप इस दौरान आप ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। इसी के साथ चेहरे पर हेवी मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल न करें। वहीं ये समस्या न बढ़े इसके लिए आप इन दानो को बार-बार चुने और फोड़ने की कोशिश न करें। अगर आप इन्हें फोड़ती हैं तो चेहरे पार काले दाग हो सकते है।

इन नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल
इस समस्या कम करने के लिए आप नेचुरल चीजों जैसे एलोवेरा जेल, मुल्तानी मिट्टी साथ ही नेचुरल फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन, इन चीजों का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट करवा लें। वहीँ नेचुरल चीजों से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

