हर त्योहार पर चेहरे की बढ़ेगी खूबसूरती, बस फॉलो करना होगा ये 5 मिनट मेकअप टिप्स
अधिकतर महिला अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई उपाय आजमाती हैं। ऐसे में तीज त्योहार पर कुछ महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करती है। अगर आप भी किसी खास त्योहार पर मेकअप करने का सोच रही हैं, लेकिन आपके पास टाइम कम है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी मेकअप टिप्स बनाएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से कम समय में मेकअप कर सकती हैं। आईए जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।

5 मिनट के अंदर ऐसे करें मेकअप
अगर आप भी किसी ख़ास त्योहार पर सज-धज कर उस त्यौहार को यादगार बनाना चाहती हैं और ऐसे में मेकअप करने का सोच रही हैं, तो अब आप घर पर रहकर कम समय में यानी 5 मिनट के अंदर अपने मेकअप को पूरा कर सकती है और अपने चेहरे को खूबसूरत भी बना सकती है। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होगी। उन टिप्स की मदद से आसानी से मेकअप हो सकता है।

आंखों को बनाएं खूबसूरत
त्योहार पर कम समय में मेकअप करने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे पर बीबी क्रीम या फाउंडेशन लगा ले। इससे चेहरे पर बेस तैयार हो जाएगा। इसके बाद आंखों के नीचे अगर ज्यादा डार्क सर्कल्स है, तो फाउंडेशन और फेस पाउडर की मदद से इन काले घेरे को कम कर लें। आपको फाउंडेशन और बीबी क्रीम दोनों स्किन के टाइप से चुनना है। इससे चेहरा खूबसूरत बनेगा।
सही लिपस्टिक शेड का चुनाव करें
अब आप अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए काजल या लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं और मस्कारा से आईलैशेज भी खूबसूरत बना सकती है। इसके अलावा आप लिप लाइनर से होंठों के आसपास बाउंड्री बना लें और फिर लिपस्टिक लगा लें। आप लिपस्टिक का शेड अपने हिसाब से चुन सकती हैं। आप चाहें तो लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा आप गालों पर ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। लास्ट में अपने मेकअप को फाइनल टच देने के लिए आप सेटिंग स्प्रे से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं। ध्यान रहे आपको सभी मेकअप प्रोडक्ट कंपनी और ब्रांडेड लेना है। अगर किसी भी मेकअप प्रोडक्ट से स्किन प्रॉब्लम हो तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट से जरूर राय लें।

