हर त्योहार पर चेहरे की बढ़ेगी खूबसूरती, बस फॉलो करना होगा ये 5 मिनट मेकअप टिप्स

WhatsApp Channel Join Now

अधिकतर महिला अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई उपाय आजमाती हैं। ऐसे में तीज त्योहार पर कुछ महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करती है। अगर आप भी किसी खास त्योहार पर मेकअप करने का सोच रही हैं, लेकिन आपके पास टाइम कम है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी मेकअप टिप्स बनाएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से कम समय में मेकअप कर सकती हैं। आईए जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।

1 - 2025-08-26T191703.101

5 मिनट के अंदर ऐसे करें मेकअप

अगर आप भी किसी ख़ास त्योहार पर सज-धज कर उस त्यौहार को यादगार बनाना चाहती हैं और ऐसे में मेकअप करने का सोच रही हैं, तो अब आप घर पर रहकर कम समय में यानी 5 मिनट के अंदर अपने मेकअप को पूरा कर सकती है और अपने चेहरे को खूबसूरत भी बना सकती है। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होगी। उन टिप्स की मदद से आसानी से मेकअप हो सकता है।

Eye Makeup Tips: आंखों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो यू करें आंखों का मेकअप  - If You Want To Make Eyes Beautiful With Wearing Mask Then Do Eye Make Up  In
आंखों को बनाएं खूबसूरत

त्योहार पर कम समय में मेकअप करने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे पर बीबी क्रीम या फाउंडेशन लगा ले। इससे चेहरे पर बेस तैयार हो जाएगा। इसके बाद आंखों के नीचे अगर ज्यादा डार्क सर्कल्स है, तो फाउंडेशन और फेस पाउडर की मदद से इन काले घेरे को कम कर लें। आपको फाउंडेशन और बीबी क्रीम दोनों स्किन के टाइप से चुनना है। इससे चेहरा खूबसूरत बनेगा।

सही लिपस्टिक शेड का चुनाव करें

अब आप अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए काजल या लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं और मस्कारा से आईलैशेज भी खूबसूरत बना सकती है। इसके अलावा आप लिप लाइनर से होंठों के आसपास बाउंड्री बना लें और फिर लिपस्टिक लगा लें। आप लिपस्टिक का शेड अपने हिसाब से चुन सकती हैं। आप चाहें तो लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

2 - 2025-08-26T191701.688
इन बातों का रखें ध्यान

इसके अलावा आप गालों पर ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। लास्ट में अपने मेकअप को फाइनल टच देने के लिए आप सेटिंग स्प्रे से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं। ध्यान रहे आपको सभी मेकअप प्रोडक्ट कंपनी और ब्रांडेड लेना है। अगर किसी भी मेकअप प्रोडक्ट से स्किन प्रॉब्लम हो तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट से जरूर राय लें।
 

Share this story