आकर्षक दिखने के लिए अपनी आईब्रो की करें सही देखभाल, रखें इन बातों का ध्यान 

m
WhatsApp Channel Join Now

हर कोई चाहता हैं कि उसका रूप आकर्षक दिखे और इसके लिए महिलाएं तो पार्लर में घन्टों बिताना पसंद करती हैं। आमतौर पर लोग जब भी अपने चेहरे की केयर की बात करते हैं, तो स्किन की केयर करते हैं। जबकि स्किन के अलावा आपको अपनी भौहों अर्थात आईब्रो पर भी ध्यान देने की जरूरत हैं। आईब्रो लुक को कंप्लीट कर फीचर्स को आकर्षित दिखाने में मदद करती है। आईब्रो को आकर्षक दिखाने के लिए केवल थ्रेडिंग करवाना ही काफी नहीं होता है बल्कि आपको आईब्रो की सही तरीके से देखभाल करना भी जरूरी होता है। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आईब्रो की सही देखभाल कर पाएंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में-

m

थ्रेडिंग जरूर करवाएं

अमूमन महिलाओं को थ्रेडिंग करते देखा जाता है। लेकिन, आज भी कई महिलाएं ऐसी हैं, जो थ्रेडिंग नहीं करवाती हैं। इसके बजाय, प्लकर का इस्तेमाल करती हैं। प्लकर का यूज करने के कारण कई बार स्किन भी खि्ांच जाती है, जिससे वहां रेडनेस हो सकती है, दर्द हो सकता है या कोई और प्रॉब्लम हो सकती है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए थ्रेडिंग अच्छा विकल्प है और यह आईब्रो की केयर करने का सबसे पहला स्टेप भी होता है।

m
बालों को न तोड़े

कई बार हम किसी फंक्शन में जाने से पहले थ्रेडिंग करवाना भूल जाते हैं और फिर एक्स्ट्रा मौजूद आईब्रो हेयर को ट्विजर्स की मदद से तोड़ देते हैं। बता दें कि आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से हमारी आईब्रो की शेप बिगड़ जाती है। इसके अलावा आपको बालों को ऐसे तोड़ने के कारण बाल तोड़ भी हो सकता है।

m

रेगुलर मॉइस्चराइज करें

हममें से ज्यादातर लोग अपने चेहरे की अच्छी तरह मसाज करते हैं। लेकिन, बहुत कम ऐसे लोग हैं, जो यह अपनी आईब्रो की मसाज भी करते हैं। आईब्रो हमेशा ऊपर की ओर एक दिशा में हो, तभी अच्छी लगती है। इस तरह की शेप देने के लिए आवश्यक है कि आप रोजना 10 से 15 सेकेंड के लिए किसी मॉइस्चराइजर की मदद से आईब्रो की मसाज करें। मसाज करने के लिए हमेशा मिडिल फिंगर का इस्तेमाल करें और मसाज करते हुए उंगली को ऊपर की ओर ले जाएं। इससे आईब्रो के नीचे स्किन अच्छी बनी रहती है।

m
आईब्रो पेंसिल का यूज करें

कई महिलाओं की आईब्रो बहुत पतली और हल्के बालों वाली होती है। ऐसे आईब्रो को बहुत ज्यादा केयर करने की जरूर होती है। अपनी आईब्रो को घना दिखाने के लिए आप आईब्रो पेंसिल का यूज करें। आजकल तरह-तरह के रंग की आईब्रो पेंसिल बाजार में मिलती है। आप काली या डार्क ब्राउन कलर की आईब्रो पेंसिल चुन सकते हैं। इससे आप सही तरहे अपने आईब्रो को सही शेप भी दे सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके आईब्रोज सफेद हो गए हैं, तो इसके लिए भी आईब्रो कलर्स का यूज कर सकते हैं।

m
मेकअप का इस्तेमाल करें कम

वहीं हम आईब्रो को शेप देने के लिए मेकअप की मदद लेते हैं। बता दें कि अगर आप चाहती हैं कि आईब्रो के हेयर ड्राई होकर टूट न जाए तो उसके लिए आपको मेकअप का इस्तेमाल कम से कम करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इन मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपके आईब्रो हेयर को नुकसान पहुंचा सकता है।

m
ऑयल से मसाज करें

अगर आपकी आईब्रो के बाल बहुत हल्के हैं, तो उन्हें घना करने के आप तेल की मदद से रेगुलर मसाज कर सकते हैं। इसके लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं और कई तरह के विटामिंस भी पाए जाते हैं। अगर आप रोजाना इस तेल से अपने आईब्रो की मसाज करें, तो इससे आईब्रो के बालों के घने होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा, आप नारियल तेल भी यूज कर सकते हैं। यह बेहतर मॉइस्चराइजर का भी काम करता है। इससे आईब्रो का झड़ना कम होता है। इसी तरह ऑलिव ऑयल भी आईब्रो के लिए अच्छा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story