स्कैल्प पर जम गई है जिद्दी डैंड्रफ, ये नुस्खे एक बार में दिखाएंगे असर
स्कैल्प पर डैंड्रफ की वजह से हेयर फॉल भी होना शुरू हो जाता है और बाल भी रूखे दिखाई देने लगते हैं। डैंड्रफ दो तरह का होता है एक ऑयली जो स्कैल्प में एक्स्ट्रा सीबम के उत्पादन की वजह से होता है और दूसरा डैंड्रफ ड्राई होता है, जिसमें कंघी करने पर या खुजलाने पर ये बालों से निकलकर झड़ने लगता है। डैंड्रफ या रूसी की वजह से कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता जाता है।डैंड्रफ वैसे तो एक तरह का फंगस ही होता है, लेकिन यह नुकसानदायक नहीं होता है। हां अगर हर समय बनी रहती है तो एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए कि इसके पीछे की वजह फंगल इंफेक्शन तो नहीं है। फिलहाल कुछ घरेलू नुस्खे डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर हैं-
बालों में रूसी हो जाने के पीछे की वजह सही से शैंपू न करना या फिर ज्यादा शैंपू करना हो सकती है। इसके अलावा हेयर केयर में यूज होने वाला प्रोडक्ट्स का हार्श होना, सही खानपान न लेना और पानी की कमी आदि भी डैंड्रफ की वजह हो सकते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है और ये चीजें लगाने से आपको काफी जल्दी अच्छा रिजल्ट मिलता है और डैंड्रफ कम होने लगती है।
दही को इस तरह लगाएं
बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए दही एक बेहतरीन नेचुरल प्रोडक्ट है, लेकिन अगर आपको अच्छा रिजल्ट चाहिए तो खट्टा दही लेना चाहिए। इसके लिए दही को घर में ही जमा लें और कम से कम इसे तीन से चार दिनों तक रखा रहने दें। इससे दही काफी खट्टा हो जाएगा। दही को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगा लें और 20 से 25 मिनट बाद बाल धोएं। इस तरह से जब दही लगाएंगे तो पहली बार में भी आपको फर्क दिखेगा और कुछ ही दिनों में डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है। चाहें तो दही में थोड़ा सा नींबू मिलाकर लगा सकते हैं। दही से रूसी से निजात मिलने के साथ ही आपके बाल भी बेहद मुलायम हो जाएंगे।
एप्पल साइडर विनेगर लगाएं
बालों और स्कैल्प से डैंड्रफ हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्कैल्प के पीएच को संतुलित करने में भी हेल्प करता है और डेड स्किन सेल्स को भी हटाता है। हालांकि इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में ले लें। बालों में शैंपू करें और फिर इसके बाद स्कैल्प पर पानी और विनेगर के घोल को लगभग 15 से 20 मिनट लगाकर रखें फिर सादा पानी से धो दें।
एलोवेरा और नींबू का रस
डैंड्रफ को रिमूव करने के लिए आप एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए मार्केट से एलोवेरा जैल ला सकते हैं या फिर फ्रेश एलोवेरा की पत्तियां लेकर जैल निकाल लें और फिर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। इसमें नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाने के साथ ही बालों में भी लगाएं। इस पेस्ट को हफ्ते में एक या दो बार लगाने से कुछ ही दिनों में डैंड्रफ खत्म होने लगती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।