घर पर मिलेंगे केराटिन जैसे सॉफ्ट और शाइनी बाल, बस लगाएं ये हेयर मास्क

m
WhatsApp Channel Join Now

हर महिला सॉफ्ट और शाइनी हेयर चाहती है.इसके लिए लोग महंगे ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं,जिनमें से एक है केराटिन ट्रीटमेंट.यह बालों को स्मूथ,स्ट्रेट और शाइनी बनाने में मदद करता है.लेकिन इसमें खर्चा थोड़ा ज्यादा आता है.वहीं इसमें कई तरह के केमिकल का उपयोग किया जाता है,जिसके कारण कुछ लोग इसे करवाने से कतराते हैं.ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे भी बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद कर सकते हैं.बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप घर पर मौजूद नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं.इससे बालों को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी.इसका उपयोग हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं.

बालों के लिए अंडे और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क | Hair Mask At Home in Hindi  With Egg And Olive Oil | hair mask benefits with egg olive oil how to

अंडा का हेयर मास्क
अंडे में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है.आप इसका हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगा सकते हैं.इसलिए1अंडा,केला, 4चम्मच दूध और3चम्मच शहद मिलाकर हेयर मास्क बनाएं.इसमें आप3चम्मच ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं.इस हेयर मास्क को20से25मिनट के लिए बालों पर लगाएं रखने के बाद शैंपू करें.इससे ड्राइनेस को कम करने और बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद मिल सकती है.इसका उपयोग आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं.

बालों के लिए एलोवेरा और नारियल तेल क्यों: लाभ और उपयोग – साधेव

एलोवेरा और नारियल तेल
एलोवेरा और नारियल तेल दोनों ही बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करते हैं.ऐसे में इन दोनों को मिलाकर हेयर मास्क बनाया जा सकता है.ताजा एलोवेरा जेल लें और उसमें नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं.इन्हें सही से मिलाने के लिए आप ग्राइंडर का उपयोग भी कर सकते हैं.अब इसे अपने बालों पर20से30मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद शैंपू कर लें.इससे बालों को मजबूत और सॉफ्ट बनाने में मदद मिल सकती है.इसका उपयोग आप हफ्ते में2बार कर सकते हैं.

Hair Mask And Colour

प्याज का रस
प्याज का रस हेयर ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होता है,प्याज के रस में एलोवेरा जेल या नारियल तेल मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. 2-3चम्मच प्याज के रस में2-3चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.इसे अपने बालों पर25से30मिनट तक लगाए रखने के बाद शैंपू करें.इससे बालों मजबूत और शाइनी बनाने में मदद मिल सकती हैं.इन हेयर मास्क को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.अगर ये आपको सूट करें तभी इसे बालों पर लगाएं.

Share this story