Skincare Tips: महंगा फेशियल नहीं, ये देसी चीजें दिलाएंगी चेहरे पर निखार

WhatsApp Channel Join Now

आजकल ग्लोइंग स्किन के लिए लोग हजारों रुपए ब्यूटी पार्लर में खर्च कर देते हैं. महंगे फेशियल, सैलून ट्रीटमेंट्स और केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके तुरंत निखार तो मिल जाता है, लेकिन कुछ समय बाद वही स्किन फिर से डल और बेजान दिखने लगती है. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि स्किन की असली खूबसूरती अंदर से आती है और इसके लिए महंगी चीजों की नहीं बल्कि सही देखभाल की जरूरत होती है. यही वजह है कि हमारी दादी-नानी के जमाने में स्किन पर नेचुरल और देसी चीजों का इस्तेमाल होता था, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के चेहरे का ग्लो दोगुना कर देती थीं.सबसे अच्छी बात…इन पर 2000 रुपए खर्च नहीं होते, बस थोड़ी-सी देखभाल और सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत होती है. तो चलिए इस आर्टिकल में हम भी आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही नेचुरल चीजें जो आपके चेहरे को कम दाम में बिल्कुल चमा सकती हैं.

Night Skincare Routine
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट दूध और मलाई
अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है तो आपको लिए दूध और मलाई का मास्क असरदार साबित हो सकता है. हेल्थलाइन के मुताबिक, इसमें नेचुरल माइस्चर पाया जाता है, जो चेहरे की ड्राईनेस को कम करता है और व्हाइट पैचेज भी खत्म होते हैं. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच दूध में 1 चम्मच मलई मिलाकर 10 मिनट चेहरे पर लगाएं और नॉर्मल पानी से धो लें. हफ्ते में 3 – 4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

शहद और नींबू करे डलनेस गायब
अगर आपका चेहरा बहुत ज्यादा डल और बुझा-बुझा सा हो गया है तो शहद और नींबू का मास्क काफी बढ़िया है. लेकिन ध्यान रहे अगर स्किन सेंसिटिव है तो नींबू को कम ही मात्रा में मिलाएं. इस पैक को लगाने से दाग-धब्बे तो कम होते ही हैं. साथ ही स्किन टोन भी ब्राइट होती है. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच शहद में 2-3 बूंद नींबू मिलाएं, 78 मिनट रखें.

टैनिंग हटाए दही और बेसन
दही और बेसन को ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे असरदार माना जाता है. आपको बस 1 चम्मच बेसन के साथ 1 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट बना लेना है. इसे स्किन साफ करके अप्लाई करें और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से स्किन टोन बेहतर होती है, पोर्स क्लियर होते हैं और चेहरा साफ और ग्लोइंग बनता है.

क्या एलोवेरा स्किन को पहुंचा सकता है नुकसान? एक्सपर्ट से जानें | Home  remedies aloe vera gel benefits or side effects for skin care
स्किनकेयर का हीरो एलोवेरा जेल
एलोवेरा को स्किनकेयर के लिए वरदान माना जाता है. ये आपकी त्वचा की हर समस्या का समाधान है. हेल्थलाइन के मुताबिक, इसमें एंटी-इंफ्लामेशन इफेक्ट होते हैं जो पिंपल्स की समस्या को भी कम करने में मददगार है. इसके अलावा ये रेडनेस को कम करता है और स्किन को चमकदार बनाता है. आपको बस रात को सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करते हुए इस चेहरे पर अप्लाई करना है. फ्रेश एलोवेरा जेल हो तो ज्यादा बेहतर है.

कच्चा आलू पिंगमेंटेशन हटाए
कच्चा आलू की पतली स्लाइस करें और चेहरे पर 5 मिनट रगड़ें. ये डार्क स्पॉट्स और आंखों की डार्क सर्कल को कम करने में मददगार है. दरअसल, कच्चे आलू में एंजाइम और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो चेहरे के कालेपन को कम करने में हेल्पफुल हैं. लेकिन ध्यान रहे कि बहुत ड्राई स्किन हो तो बाद में मॉइस्चर लगाना न भूलें.

Share this story