Personal Experience: मिनटों में चमक जाएगा चेहरा, जब इन नुस्खों को करेंगी ट्राई

घर में ऐसी कई सारी चीजें रखी हैं, जिन्हें लगाने से चेहरा साफ हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें काफी सारे पोषक तत्व होते हैं। लेकिन आजकल सभी लोग पार्लर जाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसकी वजह से सही चीजों को अपने चेहरे पर लगाना भूल जाते हैं। लेकिन दादी नानी के नुस्खे आज भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। मेरी मम्मी अक्सर बाजार की क्रीम या प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से ज्यादा घर की चीजों को हमारे चेहरे पर लगाना पसंद करती हैं। चलिए आपको भी कुछ ऐसे ही नुस्खे बताते हैं, जिसे लगाने से आपकी त्वचा भी हेल्दी नजर आएगी।
त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे
कच्चे दूध के साथ हल्दी का इस्तेमाल
आप अपने चेहरे की रौनक को बढ़ाने के लिए हल्दी के साथ कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे त्वचा साफ रहेगी। साथ ही, आपके अनचाहे बाल भी चेहरे पर नजर नहीं आएंगे। इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन को कच्चे दूध के साथ मिलाना है। फिर इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाना है, जैसे फेस पैक लगाया जाता है। इसे 15 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।
एलोवेरा जेल और पपीते को लगाएं
एलोवेरा जेल हर किसी के घर में मिल जाता है और पपीता आपको 50 रुपये किलो के हिसाब से मार्केट में मिल जाएगा। जिसका फेस पैक बनाएं और ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। इसके लिए आधा पपीता लेना है। इसे अच्छे से मैश करना है। फिर इसमें एलोवेरा जेल को मिक्स करना है। इन दोनों चीजों को मिक्स करें और अपने फेस पर अप्लाई करें। इसे लगाने से आपकी त्वचा साफ हो जाएगी। इसे आप चाहें तो कुछ समय के लिए रोजाना लगा सकते हैं।
ग्लिसरीन और चंदन पाउडर का करें इस्तेमाल
आप अपनी त्वचा को साफ रखने के लिए ग्लिसरीन और चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी आपकी त्वचा साफ नजर आएगी। साथ ही, ग्लोइंग दिखाई देगी। इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लेना है। इसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन को मिक्स करना है। इसके बाद चेहरे पर अप्लाई करना है। इसे लगाने से आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।
चेहरे पर इन नुस्खों को ट्राई करें। इन्हें अप्लाई करने से आपकी त्वचा की रौनक दोगुनी हो जाएगी। साथ ही, आपको किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इन्हें इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट भी कर सकती हैं।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।