आपके चेहरे को निखार दे सकता हैं पील-ऑफ मास्क, इस्तेमाल के समय ना करें ये गलतियां

v
WhatsApp Channel Join Now

हर किसी को अपनी त्वचा बहुत प्यारी होती हैं जिसे सुंदर बनाने के लिए आपने अक्सर उबटन, फेसपैक, क्रीम आदि का इस्तेमाल किया होगा, पर क्या कभी पील ऑफ फेस मास्क का इस्तेमाल करके देखा हैं। कई बार हमारी त्वचा सुस्त और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में पील ऑफ फेस मास्क त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करते हैं। यह इस तरह के मास्क होते हैं, जो आपके चेहरे की गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और स्किन को एकदम ग्लोइंग दिखाते हैं। लेकिन यह निखार पाने के लिए जरूरी हैं कि पील-ऑफ मास्क का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियों को करने से बचा जाए। तो आइये जानते हैं पील ऑफ फेस मास्क के फायदे और इसे आजमाते समय बरती गई सावधानी के बारे में- 

b
डेड स्किन हटाए

साफ त्वचा हेल्दी त्वचा होती है। पील ऑफ मास्क त्वचा के डेड सेल्स को नष्ट कर देते हैं और पोर्स से गंदगी को साफ करते हैं। पील ऑफ फेस मास्क त्वचा के माइक्रो पार्टिकल्स को भी पूरी तरह साफ कर देता है।

b

पील ऑफ मास्क से पहले वैक्स नहीं करें

अगर आप अब भी पील ऑफ मास्क का उपयोग करना चाहती हैं तो सुनिश्चित करें कि पीलिंग प्रोसेस के दौरान आप स्किन के साथ जेंटल रहे। इसके अलावा, इनका बहुत अधिक उपयोग करने से बचें। कोशिश करें कि इन्हें सप्ताह में एक बार ही लगाएं। इसके अलावा, पील-ऑफ मास्क का उपयोग करने से पहले वैक्सिंग या थ्रेडिंग से अधिक नुकसान होगा। वैक्सिंग करने से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और मास्क से भी ऐसा ही होता है। इसीलिए, दोनों को एक साथ करने से त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाएगी। इसीलिए दोनों काम एक साथ करने से बचें।

b
गलत जगह पर ना लगाएं

पील ऑफ मास्क मुख्य रूप से चेहरे के लिए होते हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। कभी भी पील ऑफ मास्क को होंठों या भौहों आदि पर नहीं लगाया जाना चाहिए। जब आप इन जगहों पर पील ऑफ मास्क लगाते हैं तो इससे उसे रिमूव करते समय आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।

b
जोर से ना खीचें मास्क

जब मास्क को हटाने का समय आता है, तो कभी भी अपनी स्किन के साथ बहुत अधिक एग्रेसिव ना हो। हमेशा आप इसे धीरे से ही करें। अगर आप मास्क को बहुत जोर से खींचते हैं तो इससे स्किन में जलन हो सकती है और आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। आप मास्क को किनारों से हटाना शुरू करें और फिर धीरे-धीरे सेंटर की ओर बढ़ें।

n
मास्क लगाने के बाद साबुन ना लगाए

ये भी एक गलती है जो अनजाने में ही कई लोग करते हैं। फेस मास्क लगाने के बाद चेहरा धोना अलग बात है और चेहरे पर साबुन या फेस वॉश लगाना अलग। आपने ध्यान दिया होगा कि फेशियल करवाने के बाद भी चेहरा धोने को मना किया जाता है क्योंकि चेहरे पर कई तरह के केमिकल्स और इंग्रीडिएंट्स लगाए जाते हैं और अगर आप उसे साबुन से धोएंगी तो रिएक्शन हो सकता है।

n
मॉइस्चराइजर

फेस मास्क लगाने के बाद बहुत से लोग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि फेस मास्क लगाने से मॉइस्चराइजर का काम भी हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। फेस पैक लगाने के बाद लाइट हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा न करने से आपकी त्वचा ड्राई हो सकती है। इसलिए फेस पैक लगाने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story