Onion Juice for Hair: प्याज का रस बालों के लिए कैसे और कब तक करें स्टोर?

WhatsApp Channel Join Now

प्याज का रस बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए ज्यादातर लोग इसका रस निकालकर अपने बालों में लगाते हैं। अक्सर हम घर में सुनते हैं कि प्याज के रस को बालों में इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही, बालों की जड़े मजबूत होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। लेकिन क्या हम इसके रस को ज्यादा समय के लिए स्टोर करके रख सकते हैं। आर्टिकल में जानते हैं कि क्या ज्यादा समय के लिए स्टोर किए गए प्याज के रस का इस्तेमाल बालों में किया जा सकता है।

Onion juice (3)

प्याज के रस के क्या होते हैं

बालों में प्याज का रस लगाने के लिए ज्यादातर लोग सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज के रस में सल्फर, विटामिन सी, बी और ई होता है। यह बालों को पोषण देता है। इसे स्कैल्प में लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती है। ऐसे में इसकी मसाज बालों में अक्सर की जाती है।

किस तरह लगाया जाता है प्याज का रस

जब भी हम बालों में प्याज के रस को लगाते हैं, तो इसे कद्दूकस करते हैं।
इसके बाद रस निकालना है और एक कटोरी में रखना है।
अब इसे बालों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करनी है।
कुछ समय के लिए इसे बालों में लगा रहने देना है।
फिर इसे 20 से 30 मिनट लगाकर रखना है।
इसके बाद शैंपू से बालों को साफ करें।
इससे आपके बाल सिल्की हो जाएंगे।

Hair care (6)
प्याज के रस को किया जा सकता है स्टोर

प्याज के रस को आप बालों में अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे आप स्टोर करके फ्रीज में रखेंगी, तो आप हफ्तेभर में इसे बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप फ्रीज का टेंपरेचर सही रहे। तभी आप प्याज के रस को ज्यादा समय के लिए स्टोर किया जा सकता है। इससे बाल लंबे होते हैं।

Share this story