Mansoon Beauty Tips : इन तेलों से बनाएं मॉश्चराइजर, स्किन चमकेगी और मच्छर भी नहीं काटेंगे

n
WhatsApp Channel Join Now

मच्छरों के काटने से न सिर्फ स्किन पर रैशेज होते हैं, बल्कि चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां भी फैलती है। मच्छरों से फैली इन बीमारियों से न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा देते हैं।  मच्छरों से बचने के लिए वैसे तो बाजार में कई तरह के लोशन, कॉइल, स्प्रे आदि मिल जाते हैं, लेकिन केमिकल वाले ये प्रोडक्ट कई बार आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए मच्छरों से बचने के लिए कुछ तेलों को मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इन तेलों में कुछ चीजें मिलाकर आप नेचुरल मॉइश्चराइजर तैयार कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आप मच्छरों से बचे रहेंगे बल्कि आपकी त्वचा को भी फायदे मिलेंगे। कुछ एसेंशियल ऑयल नेचुरल तरीके से आपकी स्किन को मॉइस्चराइजतो करते ही हैं। इसके अलावा भी त्वचा को कई फायदे होते हैं तो चलिए जानते हैं कि मच्छरों से बचने के लिए किस तरह से लगा सकते हैं ऑय़ल। ताकि त्वचा भी रहे हेल्दी। 

n

नारियल तेल और नींबू
नारियल तेल स्किन के लिए अच्छा होता है, ये तो सभी जानते हैं। आप इससे मच्छरों से बचाव भी कर सकते हैं। इसके लिए नारियल तेल में नींबू को अच्छी तरह से मिलाकर, किसी शीशी में भर लें। इस तेल को आप अपनी त्वचा पर लगाकर हल्की मसाज करें। इसके साथ ही यह तेल नाखूनों के पास और पैरों के पंजों में भी लगाएं। इससे न सिर्फ त्वचा हेल्दी रहेगी बल्कि मच्छरों से बचे रहेंगे और फंगल इंफेक्शन का डर भी नहीं रहेगा। 

b
पुदीना अर्क या ऑयल
पुदीना अपनी रिफ्रेशिंग खुशबू से मन को खुश कर देता है। पुदीना के अर्क या तेल में नारियल तेल मिलाकर लगाएं. इससे आपको मच्छर काटने से भी छुटकारा मिलेगा और आपकी त्वचा भी क्लीन और क्लियर हो जाएगी।

b

लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल की खुशबू मन को शांत करती है और ये तेल त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। रात में अगर कहीं बाहर जा रहे हैं तो लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें लगा लें। मच्छर भी दूर रहेंगे और आपका दिमाग भी शांत रहेगा। 

n

सरसों का तेल और अजवाइन
सरसों का तेल एक चम्मच और एक चौथाई बड़ा चम्मच अजवाइन ले लें। दोनों को एक बर्तन में डालकर तकरीबन 5 मिनट तक पकाएं। अब इस तेल को ठंडा होने के लिए रख दें। इस तेल से आप मच्छरों से बच सकते हैं। 

n

नीम का तेल
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम का तेल स्किन पर लगाएं। फंगल इंफेक्शन से बचे रहेंगे और मच्छर भी नहीं काटेंगे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story