स्किन के लिए ही नहीं बालों के लिए भी फायदेमंद हैं नींबू, जानें कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Channel Join Now

खानपान और रूटीन ऐसा हो गया है कि बालों की समस्या ज्यादातर लोगों को होने लगी है. लोग हेयर फॉल, डैंड्रफ जैसी समस्याओं से निजात पाने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. इसके लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स आते हैं जो अलग-अलग हेयर कन्सर्न के लिए बने होते हैं ऐसे में कुछ को वो प्रोडक्ट्स नहीं सूट करते हैं और हेयर प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे हेयरफॉल की समस्या कम होगी. इसके लिए आपको नींबू को अपने बालों को स्ट्रांग बनाने के लिए इस्तेमाल करन सकते हैं.

Lemon Health Benefits: स्किन, हेयर और शरीर को हेल्दी रखने के लिए कैसे करें  नींबू का इस्तेमाल, यहां जानें सब... | Lemon Health Benefits: Lemon Uses And  Benefits for Skin, Health And
नींबू में कई पोषक तत्व होते हैं यही वजह है कि ये बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. आप नींबू में कुछ चीजों को मिलाकर बालों में लगा सकते हैं जिससे आपके बाल सॉफ्ट और स्मूद हो जाते हैं. बालों में नींबू को आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कुछ हेयर मास्क बनाकर या सिंपल नींबू के रस को यूज कर सकते हैं.
नींबू को बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करें

Lemon juice benefits for hair and skin .- यहां हैं त्वचा और बालों के लिए  नींबू के रस के फायदे। | HealthShots Hindi

नींबू के पानी
नींबू के पानी को बालों के लिए इस्तेमाल करने के लिए आप 2-4 नींबू के रस को निकाल लें फिर इसमें पानी मिला लें. अब बालों पर शैंपू करने के बाद इसे बालों पर लगा ले, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जिस वजह से ये डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है.

सुबह करें एलोवेरा और नींबू का सेवन, कई बीमारियों से मिलेगी राहत | aloe vera  and lemon juice health benefits in hindi | OnlyMyHealth
नींबू और एलोवेरा जेल
नींबू में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो बालों से डैंड्रफ को हटाता है वहीं एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो बालों को सिल्की और शाइनी बनाने में हेल्प करता है. इसे आधे घंटे के लिए बालों पर लगाकर रखें. इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में 2 बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

स्किन पर लगाएं दही और नींबू, आएगा निखार और दूर होंगी ये 5 समस्याएं | curd  and lemon benefits for skin in hindi | OnlyMyHealth

नींबू और दही
नींबू और दही दोनों ही बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. नींबू स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में हेल्प करता है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं वहीं दही में प्रोटीन और लैक्टिक एसिड होता है जो बालों को मजबूत बनाने और हेयर फॉल को भी कम करने में मदद करता है. दही बालों के लिए कंडीशनर का भी काम करता है जिससे बाल मुलायम भी हो जाते हैं.

Nariyal Tel Me Nimbu Milakar Lagane Ke Fayde | नारियल तेल में नींबू मिलाकर  लगाने से दूर हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें प्रयोग का सही तरीका |  TheHealthSite.com हिंदी

नींबू और नारियल तेल
नींबू और नारियल तेल का इस्तेमाल आप बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करता है वहीं नींबू का रस बालों से डैंड्रफ की समस्या को कम करने में हेल्प करता है. नींबू स्कैल्प इंफेक्शन को कम करता है.

नींबू का रस लगाने के फायदे
नींबू का रस आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं इसमें आप दही और नारियल तेल को मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं जिससे आपके बाल सिल्की और शाइनी बन सकते हैं. ये हेयरफॉल की समस्या को कम करने में मदद करता है और बालों को मजबूत बनाता है. इसे स्कैल्प इंफेक्शन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

Share this story