Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर हाथ-पैर भी चमकेंगे, घर पर बनाएं ऐसे  उबटन और ये ब्लीच

m
WhatsApp Channel Join Now

करवा चौथ में अब कुछ ही दिन बाकी बचें हैं, ऐसे में कपड़ों की खरीदारी से लेकर महिलाएं साज-श्रृंगार का सामान और पूजा से जुड़ी चीजों को जुटाने में लग जाती हैं। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं और शाम को दुल्हन की तरह साज-श्रृंगार करके चंद्रमा की पूजा के साथ ही अपने पति को छलनी से देखती हैं और इसके बाद व्रत खोलती हैं। करवा चौथ पर हर महिला अपने लुक को लेकर भी एक्साइटेड रहती है। इसके लिए महिलाएं अपने चेहरे की त्वचा की देखभाल तो करती हैं, लेकिन हाथ-पैर की स्किन को कई बार इग्नोर कर दिया जाता है। चेहरे के अलावा हाथ-पैरों की क्लीनिंग भी बेहद जरूरी होती है।आप घर पर ही उबटन और कुछ नेचुरल चीजों से होममेंड ब्लीच तैयार कर सकती हैं। हाथ-पैरों की स्किन भी क्लीन और चमकदार होना जरूरी है।इसके लिए आप डेली रूटीन में अभी से उबटन तो लगाना शुरू कर ही सकती हैं, इसके अलावा करवा चौथ से एक दिन पहले हाथ-पैरों की स्किन को क्लीन करने के लिए घर पर ब्लीच भी बनाकर लगा सकती हैं तो चलिए जान लेते हैं कैसे बनाएं उबटन और होममेड ब्लीच। 

m

ऐसे बनाएं होममेड ब्लीच
हाथ-पैरों की त्वचा को क्लीन करने के लिए होममेड ब्लीच बनानी है तो इसके लिए आपको दो से तीन नींबू का रस लें, आलू का रस, कपूर की टिकिया विटामिन ई का कैप्सूल, दही और कोई एक अच्छा शैंपू ले लें।कपूर की टिकिया को पीस लें और इसमें शैंपू, दही, विटामिन ई का कैप्सूल, नींबू का रस मिलाकर ब्लीच तैयार कर लें। पेस्ट की थिकनेस बढ़ाने के लिए आधा चम्मच चावल का आटा या बेसन मिला सकती हैं। इन सभी चीजों को मिक्स करके अपने हाथ और पैरों पर अप्लाई करें और कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें।इसके बाद नींबू के छिलकों को लेकर मसाज करते हुए ये ब्लीच हटाएं। एक ही बार में आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा। ये ब्लीच आप करवा चौथ के दो से तीन दिन पहले रोज अप्लाई करेंगी तो काफी फर्क दिखेगा। 

m

रोज लगाना शुरू कर दें ये उबटन
उबटन को आप शरीर पर लगाने के साथ ही चेहरे पर भी अप्लाई कर सकती हैं और करवा चौथ तक निखार पा सकती हैं।उबटन बनाने के लिए बेसन, हल्दी, गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी, दूध की मलाई, नींबू का रस और दही चाहिए होगा।

उबटन बनाने के लिए जरूरत के मुताबिक बेसन लें और इसमें दही, दो चुटकी हल्दी, आधे नींबू का रस, एक चम्मच गुलाब जल के अलावा बाकी सारी चीजें मिलाकर एक गाढ़ा लेप बना लें। इसे अपने चेहरे के अलावा हाथ-पैरों और पूरे शरीर पर अप्लाई करके कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़े फिर मसाज करते हुए साफ कर लें। इसके बाद शॉवर लें और मॉश्चराइजर लगा लें। इस उबटन को रोज लगाने से करवा चौथ तक आपकी स्किन टोन सुधारने में मदद मिलेगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story