Karva Chauth 2024: करवा चौथ पर पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे

m
WhatsApp Channel Join Now

करवा चौथ के लिए अब कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में अगर आप बिना पार्लर जाए बिना ही चमकदार स्किन चाहते हैं, तो घर पर ही कई तरह के नुस्खों को अपना कर स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर नेचुरल उपाय बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से आप कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्‍ट्स से अपनी स्किन को बचा सकते हैं। इन नुस्खों आपकी स्किन कुछ ही दिनों में ग्लोइंग, फ्लॉलेस और हेल्दी नजर आने लगेगी। आइए बात करते है किस तरह से आप अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेचुरल और घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

m

दूध और हल्दी पेस्ट 
दूध और हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर फेस मास्क के तरह अप्लाई करें। हल्दी में सूजन को रोकने के गुण होते हैं, जबकि दूध त्वचा को मुलायम रखता है। इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।

नींबू और शहद पेस्ट 
शहद और नींबू के रस को अच्छे से मिक्स कर के अपने चेहरे पर फेस पैक के तरह लगाए।  नींबू आपकी स्किन को निखारता है और शहद स्किन की नमी को बनाए रखता है। इस  फेस पैक को लगाने के 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

m

एलोवेरा जेल 
ताजा एलोवेरा के पत्तों से जेल बना कर उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। एलोवेरा आपकी आपकी स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। इसे 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखे और उसके बाद ठंडे पानी से अच्छे से धो लें।

खीरे और योगर्ट का पेस्ट
खीरे को अच्छे से पीसकर दही के साथ मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। दही स्किन को कोमलता से एक्सफोलिएट करता है और खीरा स्किन को ठंडा और तरोताजा रखने में मदद करता है। इसे लगाने के 15 मिनट बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

पपीता का पेस्ट 
पके हुए पपीते को मैश करके फेस मास्क की तरह अपने चेहरे पर लगाएं। पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम स्किन को निखारने और एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। इस पेक को 20 मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी से धोकर हटा लें ।

शहद और ओटमील का पेस्ट
ओटमील और शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसके बाद इस पेस्ट को आपने चेहरे पर स्क्रब के तरह अप्लाई करें। शहद त्वचा को नमी देता है mऔर ओटमील डेड स्किन के लेयर को हटाता है। इस पेस्ट का उपयोग अपने चेहरे को धीरे से रगड़ने के लिए करें फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

टमाटर का रस
टमाटर को अपने चेहरे पर अप्लाई करने से पहले उसके रस को निकाल कर रख लें और इसके बाद अपने चेहरे पर अप्लाई करें टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। इसके रस को 10 मिनट तक लगा कर रखें और ठंडे पानी से धो लें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story