पसीने की वजह से स्कैल्प पर चलती है खुजली, तो ऐसे पाएं राहत

गर्मी के मौसम में छोटी छोटी चीजों की वजह से अधिकतर लड़कियां परेशान हो जाती हैं। गर्मी में होने वाली तेज धुप से लेकर पसीने तक की परेशानी के कारण लड़कियों का किसी काम में मन भी आसानी से नहीं लग पाता है। ऐसे में अगर गर्मी की वजह से आपके स्कैल्प पर भी खुजली चलती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इन बताएं कुछ उपाय को फॉलो कर आसानी से इन समस्या से राहत पा सकती हैं। आइए जानते हैं इन उपाय के बारे में।
गर्मी के मौसम में पसीना आना एक आम समस्या है, जिसकी वजह से स्कैल्प पर खुजली हो सकती हैं। इससे बचने के लिए घरेलु उपाय आजमा सकती हैं। खुजली से राहत पाने के लिए आप सबसे पहले गर्मी के मौसम में हर एक दिन छोड़ कर अपने हेयर वाश कर सकती हैं, इसे आपका स्कैल्प साफ रहेगा। आप चाहें तो नीम के पानी का इस्तेमाल कर अपने स्कैल्प और बालों को अच्छी तरह धो सकती हैं।
मेहंदी का करे इस्तेमाल
इसके अलावा आप अपने स्कैल्प पर हो रही खुजली को कम करने के लिए मेहंदी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने बालों पर मेहंदी लगाकर भी खुजली की दिक्कत को कम कर सकती हैं। मेहंदी आपके स्कैल्प को ठंडक पहुंचाने में मदद करेगी, जिस वजह से आपको स्कैल्प पर पसीना कम आ सकता है और आप खुजली की समस्या से राहत पा सकती है। मेहंदी को बालों में लगाने के लिए आप मेहंदी में पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। फिर इसे रात भर के लिए ढककर रख दें, दूसरे दिन आप इसका इस्तेमाल बालों के लिए कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
आप मेहंदी के अलावा अपने स्कैल्प पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके स्कैल्प को ठंडक पहुंचाने के साथ साथ पसीने की दिक्कत को भी कम कर सकता है। यही नहीं आप अपने स्कैल्प पर हो रही खुजली को कम करने के लिए नारियल तेल में नींबू पानी मिलाकर अपने स्कैल्प की मसाज भी कर सकती हैं, इससे भी आपको काफी आराम देखने को मिलेगा और आप अपने स्कैल्प पर होने वाली परेशानी से राहत भी पा सकती हैं।