होममेड एंटी-टैन फेस पैक में शामिल करें ये चीजें, निखरी-निखरी मिलेगी स्किन

m
WhatsApp Channel Join Now

गर्मी के मौसम में आपकी स्किन को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप थोड़ी देर के लिए भी घर से बाहर निकलती हैं तो ऐसे में स्किन में टैनिंग की शिकायत हो जाती है। जब टैन स्किन पर नजर आने लगता है तो ऐसे में हम सभी महंगे पार्लर ट्रीटमेंट लेना चाहते हैं या फिर कैमिकल भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसमें काफी ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं। बेहतर होगा कि ऐसे में आप खुद घर पर ही एंटी-टैन फेस पैक बनाकर इस्तेमाल करें।

झुलसाने वाली गर्मी में अपनी त्वचा की ऐसे करें देखभाल, नहीं तो हो सकती है  बड़ी समस्या - UTILITY NEWS

जी हां, घर पर बनाए जाने वाले एंटी-टैन फेस पैक ना केवल बजट फ्रेंडली होते हैं, बल्कि नेचुरल होने की वजह से इससे आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान होने की संभावना भी काफी कम होती है। साथ ही, इससे आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो भी मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको अपने एंटी-टैन फेस पैक बनाते समय इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए-

DIY anti tan face pack

बेसन

बेसन एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है। इससे टैनिंग और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। साथ ही, इससे स्किन में गजब का निखार आता है।

गर्मी के मौसम में दही इस तरीके से खाएंगे तो पेट, स्किन और हेयर को मिलेगा  जबरदस्त फायदा | dahi khane ka sahi tarika kya hai, how to eat dahi in summer

दही

दही लैक्टिक एसिड से भरपूर है, जो स्किन को लाइट और क्लीन रखता है। साथ ही, दही से स्किन को गर्मी के मौसम में ठंडक का अहसास भी होता है।

Homemade anti tan face pack
नींबू का रस

नींबू का रस स्किन के लिए नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। इससे टैन और डार्क स्पॉट को कम करने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद विटामिन सी स्किन को ग्लोइंग बनाता है और पिगमेंटेशन को दूर करता है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको नींबू के रस को अवॉयड करना चाहिए।

Best ingredients for tan removal
हल्दी

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह आपकी स्किन में निखार लाती है और स्किन टोन को इवन करने में मददगार है। बस एक चुटकी आपके लिए फायदेमंद है। ज्यादा हल्दी के इस्तेमाल से आपकी स्किन में पीलापन आ सकता है।

Tomato Pulp at best price in Tirupati by Jagan Agro Foods | ID: 8720401312
टमाटर का पल्प

टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है, जो टैनिंग और सन डैमेज को कम करता है। यह स्किन को ठंडक देता है और ऑयलीनेस भी कम करता है। आप टमाटर को कद्दूकस करके इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। खासकर अगर आपकी स्किन ऑयली है तो एंटी-टैन फेस पैक बनाते समय इसका इस्तेमाल करें।

शहद के फायदे, नुकसान और उपयोग : Honey Benefits, Side Effects And Uses In  Hindi - Tata 1mg Capsules
शहद

शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखता है। साथ ही, यह स्किन को थोड़ा बहुत ब्लीचिंग इफेक्ट भी देता है। जिसकी वजह से आपकी स्किन में ग्लो भी आता है। एंटी-टैन मास्क बनाते समय एक छोटा चम्मच शहद का इस्तेमाल करना काफी है।

Share this story