अगर आपको भी रंग खेलने के कारण स्किन पर हो गई है एलर्जी, तो इन होम रेमेडीज को आजमाएं

m
WhatsApp Channel Join Now

रंगों के त्योहार होली में केमिकल वाले कलर्स का यूज होता है। पानी वाले रंग ही नहीं गुलाल में भी केमिकल मिक्स किया जाता है और इसका बुरा असर त्वचा और बालों को झेलना पड़ता है। वैसे होली खेलने के बाद अगर आपकी स्किन पर एलर्जी हो गई है तो आप इससे राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं-

m

एलोवेरा जेल आएगा काम
रंग में मौजूद केमिकल से स्किन एलर्जी को फेस कर रहे हैं तो आपको एलोवेरा जेल का नुस्खा आजमाना चाहिए।  स्किन केयर में रामबाण की भूमिका निभाने वाला एलोवेरा एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। अगर किसी को स्किन पर जलन, रैशेज या एलर्जी हो गई है तो उसे तुरंत एलोवेरा को अप्लाई करना चाहिए। ये ठंडक पहुंचाता है और इसके गुण स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं। एलोवेरा स्किन केयर में बेस्ट है। 

m

सरसों का तेल
स्किन को रिपेयर करने के लिए आप सरसों के तेल की मदद ले सकते हैं। दरअसल, इसमें ऐसे गुण मौजूद हैं जो स्किन को मॉइस्चराइज रखने के अलावा उसे हील करने में मदद करते हैं। हालांकि, नुस्खे को आजमाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 

m
नारियल तेल या देसी घी
होली खेलने के बाद अगर आपको रंग की वजह से एलर्जी की समस्या हो गई है तो इस पर नारियल तेल या घी को लगाएं। इनके इस्तेमाल से स्किन रिपेयर हो पाएगी और मॉइश्चराइजेशन भी हो पाएगा।नारियल तेल को अभी भी घरों में स्किन को रिपेयर करने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है.दरअसल, इसके मॉइस्चराइजिंग गुण के कारण स्किन अंदर से हील कर पाती है और ग्लोइंग भी नजर आती है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story