मानसून में नहीं हो पा रहा है wax तो इन 3 टिप्स की मदद से हटाएं अनचाहे बाल

WhatsApp Channel Join Now

महिलाएं अपने शरीर से टैनिंग हटाने के लिए और अनचाहे बालों को कम करने के लिए हर महीने वैक्स करवाती है, लेकिन मानसून के महीने में कई बार वैक्स आसानी से नहीं हो पता है और इसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी वैक्स करने में प्रॉब्लम फेस कर रही है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको ऐसी तीन आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से वैक्स कर सकती हैं।

Beauty Tips| Wrong Wax methods can cause damage to your skin, keep these  things in mind while waxing at home | ब्यूटी टिप्स: वैक्स के गलत तरीके  त्वचा को पहुंचा सकते हैं

वैक्स के पहले बॉडी पर लगाए पाउडर

बरसात के मौसम में वैक्स आसानी से नहीं हो पता है।ऐसे में अधिकतर महिलाएं परेशान हो जाती है, लेकिन अब आप वैक्स करने से पहले अपनी बॉडी को अच्छी तरह साबुन लगाकर पानी से धो लें, फिर शरीर को सूखा लें। जब आपके हाथ और पैर सुख जाए, तब आप पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अच्छी तरह पाउडर लगाने के बाद अगर आप वैक्स करेंगी, तो शायद परेशानी कम हो सकती है।

हेयर रिमूवल क्रीम का करें इस्तेमाल

अगर आप मानसून के महीने में वैक्स नहीं कर पा रही है और इससे आपके अनचाहे बाल नहीं निकल पा रहे हैं, तो अब आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का क्रीम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा। आप उसके पीछे लिखे इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप बिना किसी परेशानी के आसानी से अनचाहे बालों को रिमूव कर सकती हैं।

Hair Removal Remedies: अनचाहे बालों को हटाने से लगता है डर, तो इन तरीकों से  पाएं बिना दर्द के इससे छुटकारा - Hair Removal Remedies try these three  homemade masks to remove

ठंडी जगह का करें चयन

जब भी आप वैक्स करें, तो ध्यान रखें की पसीने की वजह से वैक्स करने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में वैक्स करने से पहले आप ठंडी जगह का चयन जरूर करें। आप अपने कमरे में ऐसी ऑन कर कमरे का टेंपरेचर ठंडा होने तक वेट कर सकती हैं। उसके बाद आप वैक्स करेंगी, तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। बहुत ज्यादा उमस वाले दिन आप वैक्स करने से बचे।

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

Share this story