दुल्हन बनने वाली हैं तो रोज चुकंदर का ये उबटन लगाएं, निखर जाएगी त्वचा

m
WhatsApp Channel Join Now

शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए खास होता है और दुल्हन पर ही हर किसी की नजर टिकी होती है, इसलिए दुल्हन के जोड़े से लेकर ज्वेलरी और मेहंदी और मेकअप आर्टिस्ट तक तमाम तैयारियां चुन-चुनकर की जाती हैं। फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरी है कि त्वचा हेल्दी रहे। लड़कियां अपने चेहरे की तो खूब देखभाल करती हैं, लेकिन हाथ-पैरों की त्वचा को नजरअंदाज कर देती हैं। दुल्हन बनने वाली हैं तो डेली रूटीन में चुकंदर का उबटन लगाएं, इससे आपके चेहरे के साथ ही हाथ-पैरों की त्वचा भी चमक जाएगी। 

m

शादी से पहले अपनी त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए फेशियल कराने से लेकर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने तक लड़कियां न जाने क्या-क्या जतन करती हैं। फिलहाल नेचुरल चीजें भी काफी कारगर रहती हैं। शादी से पहले स्किन केयर का सही रूटीन फॉलो करने के साथ ही गुलाबी निखार के लिए चुकंदर का बना उबटन लगाना काफी बढ़िया रिजल्ट दे सकता है। तो चलिए जान लेते हैं इनग्रेडिएंट्स और उबटन बनाने से लेकर लगाने तक का तरीका। 

उबटन बनाने के लिए ये चाहिए इनग्रेडिएंट्स
सबसे पहले आपको चाहिए होगा एक चुकंदर (चाहे तो बीटरूट का ड्राई पाउडर ले सकते हैं जो मार्केट में मिल जाता है) जो मास्टर इनग्रेडिएंट है। इसके अलावा बेसन, चंदन पाउडर, दही, रोजवाटर, संतरा के छिलके का पाउडर और हल्दी। 

इस तरह से बना लें उबटन
सबसे पहले चुकंदर को धोकर टुकड़ों में काट लें और फिर ग्राइंडर में डालकर पीस लें या फिर चुकंदर का पाउडर ले लें, इसमें बेसन, चंदन पाउडर, संतरा के छिलके का पाउडर दही और हल्दी डालें। इसमें गुलाब जल मिलाकर एक स्मूथ टेक्सचर तैयार कर लें। इस तरह से आपका स्किन निखारने वाला उबटन बन जाएगा। 

m

इस तरह से लगाएं उबटन
चुकंदर के इस उबटन को नहाने से कम से कम 20 मिनट पहले लगाना है। इसे चेहरे समेत पूरी बॉडी पर लगाया जा सकता है। इसके बाद जब उबटन हल्का सूखने लगे तो इसे मसाज करते हुए साफ करें, इससे आपकी त्वचा एक्सफोलिएट होगी और पोर्स की गहराई से सफाई होगी, इसी के साथ डेड स्किन सेल्स भी रिमूव हो जाएंगे। चेहरे पर इस उबटन को हफ्ते में तीन बार अप्लाई करें और बॉडी पर रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है। 

रोज झंझट न करना पड़े इसके लिए डेढ़ गुना चुकंदर पाउडर और चंदन पाउडर, बेसन, संतरा पाउडर, को बराबर मात्रा में लेने के साथ हल्दी को आधी मात्रा में लेकर एक डिब्बे में डालकर मिलाकर रख लें और फिर गुलाब जल, दही मिलाकर उबटन तैयार कर लें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story