अगर आप भी हाथ और पैर की टैनिंग से हैं परेशान तो एक बार आज़माकर देखें हल्दी का ये आसान नुस्खा
गर्मियों के मौसम में सिर्फ हमारे स्किन को ही एक्स्ट्रा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है बल्कि हाथ और पैरों की भी एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। दरअसल, गर्मी के इस उमस भरे मौसम में स्किन के साथ-साथ हाथ और पैर भी टैन हो जाते हैं। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग सनस्क्रीन लगते हैं, चश्मा और स्कार्फ पहनते हैं लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता और लोग सनबर्न का शिकार हो जाते हैं।
टैन की वजह से हमारे हाथ और पैर का हिस्सा अलग नज़र आता है जो दिखने में काफी भद्दा लगता है। ऐसे में टैन से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ ख़ास असर नहीं होता है। आज हम आपको टैन से छुटकारा दिलाने के लिए हल्दी का एक बेहतरीन देसी उपाय लाए हैं। हल्दी का ऐसे इस्तेमाल करने से आपके हाथ पैर के टैन की छुट्टी हो जाएगी और वे सुन्दर दिखने लगेंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है वह उपाय?
हल्दी का टैन पैक बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच हल्दी, आधा चम्मच शहद, टमाटर का जूस, रोज़ वॉटर की बूंदें। टैन पैक बनाने के लिए सबसे पहले गैस ऑन करें और 1 चम्मच हल्दी लें और उसे पैन पर डालकर अच्छी तरह रोस्ट कर लें। हल्दी पूरी तरह से रोस्ट होकर काली हो जानी चाहिए। अब हल्दी के पाउडर को एक बाउल में लें। इस बाउल में आप आधा चम्मच शहद, टमाटर का जूस, रोज़ वॉटर की बूंदें अच्छी तरह से मिलाएं। आपका टैन पैक तैयार है। आखिरी स्टेप में आप इस पैक को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं। इस पैक को 20 मिनट तक लगाकर रखें। तय समय के बाद आप अपने हाथ और पैर को साफ़ पानी से धोएं। कॉटन के टॉवल से अपना हाथ पैर पोछें और पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।