चेहरे पर हो रही है ड्राइनेस तो इस्तेमाल करें इस सब्जी का रस, जाने लगाने का तरीका 

m
WhatsApp Channel Join Now

अगर आपके चेहरे पर भी ड्राइनेस की समस्या देखने को मिल रही है और आप गर्मी के मौसम में इस समस्या से बचना चाहती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे पर हो रही ड्राइनेस को कम कर सकती हैं और स्किन को स्वस्थ रख सकती हैं। आईए जानते हैं घरेलू उपाय के बारे में।

1 (59)

चेहरे पर होने वाली ड्राइनेस की वजह से अधिकतर लड़कियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनमें से कुछ लड़कियां तो ऐसी है, जो अपने चेहरे पर होने वाली ड्राइनेस को कम करने के लिए बाजार से महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती है। लेकिन लाख कोशिश के बाद भी कुछ लड़कियों को असर नहीं दिखाई देता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ड्राइनेस को कम करने के लिए आप सबसे पहले कुछ सामग्री को इकट्ठा कर ले। जैसे -
सामग्री

1. लौकी का जूस
2. खीरे का जूस

बनाने का तरीका

घर पर रहकर अगर आप भी अपने चेहरे की ड्राइनेस को कम करना चाहती हैं और इसके लिए घरेलू उपाय करना चाहती हैं, तो सबसे पहले आपको लौकी और खीरे को कद्दूकस काटकर उसका रस निकाल लेना है। आप इस रस को स्प्रे बोतल में भरकर अपने चेहरे पर रोजाना रात में सोने से पहले स्प्रे कर सकती हैं। यही नहीं आप चाहे तो इसे सुबह नहाने के 1 घंटे पहले भी चेहरे पर स्प्रे कर सकती है। ऐसा करने से आपको आराम देखने को मिल सकता है और ड्राइनेस की समस्या कम हो सकती है।

2 (59)
लौकी और खीरे का जूस

लौकी और खीरे का जूस आपके चेहरे को हाइड्रेट करने में मदद करेगा और ड्राइनेस को कम कर सकता है। आप चाहें तो इस जूस में रोज वॉटर भी शामिल कर सकती हैं। इन तीनों को स्प्रे बोतल में भरकर आप चेहरे पर स्प्रे करें। चेहरे पर स्प्रे करने से पहले अपने मुंह को साफ पानी से धो लें और अच्छी तरह सुखा लें। जब चेहरा सुख जाए, तब इस पर स्प्रे कर सकती हैं। आप चेहरे पर लौकी और खीरे के जूस को कम से कम 20 मिनट लगा कर रखें।

Share this story

News Hub