ठंड के मौसम में चेहरे नजर आ रहा हैं काला तो करें ये उपाय

ठंड के मौसम में चेहरा काला नजर आना लगता है और ये सब स्किन की सही तरह से केयर नहीं करने की वजह से होता है। चेहरे काला होने की वजह से जहां आपकी सुन्दरता कम हो जाती हैं तो वहीं कालेपन की वजह से आपका कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। वहीं सर्दियों के मौसम में चेहरा ग्लो करें इसके लिए हम आपको एक उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आपकी चेहरे का कालापन साफ हो सकता है। इस उपाय को सही तरह से इस्तेमाल करें और पाएं निखरी त्वचा।
मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक करें ट्राई
मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक की मदद से चेहरे का कालापन साफ हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी में एंटी-बैक्टीरियल एंटी-एजिंग साथ ही एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा के कालेपन को साफ करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसी के साथ एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक नींबू का रस, दही, ग्लिसरीन की मदद से बनाकर इस्तेमाल करें।
सामग्री
4 छोटे चम्मच मुल्तानी मिट्टी
2 छोटे चम्मच नींबू का रस
4 छोटे चम्मच दही
1छोटे चम्मच ग्लिसरीन
इस तरह करें इस्तेमाल
एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें।इसके नींबू का रस मिक्स करें।इसके बाद इसमें दही डालें और फिर ग्लिसरीन डालें इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। 30 मिनट के बाद चेहरे को गुलाब जल की मदद से साफ करें।पेस्ट साफ होने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें।इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।