कैसे झुर्रियां और डार्क स्पॉट्स को कम करता है Banana Face Mask? जान लें इसे इस्तेमाल करने का तरीका
हर किसी का सपना होता है कि उसकी त्वचा हमेशा जवां, चमकदार और बेदाग दिखे, लेकिन बदलते मौसम, धूल-मिट्टी, तनाव और बढ़ती उम्र के कारण चेहरा अपनी नेचुरल चमक खोने लगता है। ऐसे में लोग कई तरह के क्रीम और फेस पैक आजमाते हैं, लेकिन कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को फायदा पहुंचाने के बजाय और नुकसान कर देते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रही हैं, तो अब वक्त है कुछ नेचुरल तरीका अपनाने का।
घर में मौजूद चीजों से बनाए गए घरेलू फेस मास्क न सिर्फ किफायती होते हैं, बल्कि इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इन्हीं में से एक है केले से बना फेस मास्क (Banana Face Mask), जो त्वचा को अंदर से पोषण देता है, झुर्रियां और डार्क स्पॉट्स को कम करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। बस एक पका हुआ केला और कुछ आम चीजें मिलाकर आप भी चमकदार, मुलायम और यंग दिखने वाली स्किन पा सकती हैं।
-1760623797961.jpg)
सस्ता और आसान ऑप्शन है Banana Face Mask
ब्यूटी एक्सपर्ट अमरीश कौर बताती हैं कि केले से बना फेस मास्क न सिर्फ सस्ता और आसान है, बल्कि ये स्किन के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट भी है। इसमें किसी केमिकल की जरूरत नहीं होती, और इसका असर रोजाना इस्तेमाल करने से साफ नजर आता है। ये मास्क आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है, झुर्रियां कम करता है, दाग-धब्बे मिटाता है और चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है।
झुर्रियों के लिए बनाना फेस मास्क
बढ़ती उम्र या स्ट्रेस के कारण चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां दिखने लगती हैं। केला इन निशानों को हल्का करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं। जब इसमें दही मिलाया जाता है, तो ये स्किन को हल्का एक्सफोलिएट कर उसे टाइट बनाता है। इसे बनाने के लिए आप आधा केला मैश कर लें। इसमें दो चम्मच सादा दही डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं। ध्यान रखें कि आंखों के पास न लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ये मास्क झुर्रियां कम करता है और त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाता है, जिससे चेहरा टाइट और यंग दिखता है।
-1760623810329.jpg)
डार्क स्पॉट्स के लिए बनाना-हनी फेस मास्क
अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या पिग्मेंटेशन की समस्या है, तो केला और शहद का ये कॉम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट है। इसके बनाने के लिए आधा पका हुआ केला मैश करें। इसमें एक चम्मच शहद डालें और स्मूद पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये मास्क त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, सूजन और खुजली को शांत करता है और डार्क स्पॉट्स को धीरे-धीरे हल्का करता है।

