Hand Tanning: काले हाथों को साफ करने के लिए ट्राई करें ये घरेलू तरीके, जानें कैसे करें इस्तेमाल

m
WhatsApp Channel Join Now

बढ़ती धूप के कारण हमारी स्किन सिर्फ पसीने से ही खराब नहीं होती है। बल्कि हमारी स्किन पर टैनिंग प्रॉब्लम भी सबसे ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी में हम अक्सर कट स्लीव्स वाले कपड़े पहनना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में हाथ पर सबसे ज्यादा टैनिंग नजर आती है। इसके लिए हम बाजार के प्रोडक्ट का तो इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन इसका असर कुछ ही समय के लिए रहता है। ऐसे में आप घरेलू तरीकों को ट्राई करें। इससे आपकी स्किन इवन नजर आएंगी।

Kaise karein chawal ke aate ko chehre par aaply,- कैसे करें चावल के आटे को  चेहरे पर अप्लाई | HealthShots Hindi
चावल के आटे का करें इस्तेमाल

चावल के आटे का इस्तेमाल हम अक्सर चेहरे की चमक के लिए करते हैं। लेकिन आप चाहें तो हाथों की टैनिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे अपने लिए स्क्रब को बनाएं। फिर इसे अप्लाई करें। इससे स्किन इवन नजर आएगी।
चावल के आटे का स्क्रब

चावल के आटे स्क्रब के फायदे,चेहरे पर दो बार घिसें चावल का आटा, फिर देखें  असर, नहीं पड़ेगी ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत - how to use rice flour scrub for  remove dead

इसके लिए आपको एक कटोरी में चावल का आटा लेना है।फिर इसमें दही और थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें।इसका पेस्ट बनाएं और अपने हाथों पर अप्लाई करें।इसे 10 मिनट के लिए खूखने दें।फिर गीले कपड़े से अपने हाथों को साफ कर लें।इससे आपके हाथ साफ हो जाएंगे।इसे आपको कम से कम 10 से 15 दिन इस्तेमाल करना होगा।
टमाटर का करें इस्तेमाल

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए रामबाण है टमाटर, ऐसे करें इस्तेमाल |  Jansatta

टैनिंग के लिए टमाटर सबसे अच्छा होता है। इस मौसम में सस्ता भी मिलता है। टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं। इससे त्वचा को साफ करने में आसानी होती है। इसका इस्तेमाल भी आप अपने हाथों पर कर सकते हैं।
टमाटर कैसे लगाएं

इसके लिए आपको एक टमाटर लेना है।इसे काट लेना है। इसमें थोड़ी सी चीनी लगानी है।फिर इसे अपने हाथों में रब करना है।इससे आपकी त्वचा इवन नजर आएगी। इस तरह से आप अपने टैनिंग वाले हाथों को साफ कर सकती हैं। इससे आपके हाथ साफ सुथरे नजर आएंगे। साथ ही, कालापन भी नहीं दिखाई देगा। आप इस टैनिंग रिमूव तरीके का पैच टेस्ट करके इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको स्किन पर किस चीज को लगाना चाहिए इसकी जानकारी हो जाएगी।
नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

Share this story