हेयर वॉश के 2 दिन में ही चिपचिपे हो जाते हैं बाल, तो ये उपाय आयेगा आपके काम
 

WhatsApp Channel Join Now

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के साथ-साथ अधिकतर महिलाएं अपने बालों को लेकर भी काफी परेशान होती है। लंबे, घने और खूबसूरत बाल हर महिला की चाहत होते हैं। लेकिन कई बार हेयर वॉश के 1 से 2 दिन बाद ही बोल चिपचिपी हो जाते हैं। बालों का चिपचिपा होना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर महिलाएं परेशान रहती है। इससे बचने के लिए और अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आप घर पर एक खास उपाय आजमा सकती हैं। इसे कर आप घर पर रहकर बालों में असर देख सकती है। आईए जानते हैं -

1 - 2025-04-22T211058.117

 हेयर वॉश के कुछ दिन बाद बालों का चिपचिपा होना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर महिलाएं परेशान रहती है। अधिकतर महिलाएं बालों में होने वाले डेंड्रफ की वजह से बालों में चिपचिपाहट महसूस करती है, तो वही कुछ महिलाएं ऑइली हेयर होने की वजह से या धूल, मिट्टी की वजह से भी हेयर वॉश के 1 से 2 दिन बाद अपने बालों में चिपचिपाहट महसूस करती है। इससे बचने के लिए आप हेयर वॉश करने की एक रात पहले एक खास उपाय कर सकती है। इससे आपको फर्क दिख सकता है।
विटामिन ई कैप्सूल का करें इस्तेमाल

चिपचिपे बाल आपकी सुंदरता को कम कर सकते हैं। ऐसे में जब भी आप हेयर वॉश करें उसके एक रात पहले एक कंटेनर में नारियल तेल ले उसे हल्का गुनगुना कर ले। फिर इसमें विटामिन ई का कैप्सूल शामिल कर दे। इसके बाद आप इसमें थोड़ी मात्रा में कपूर का चुरा शामिल कर दें। अब इस मिश्रण को थोड़ी देर तक ढक कर रखें। उसके बाद हल्के हाथों से अपने बालों पर लगाते हुए अपने स्कैल्प की मसाज करें।

2 - 2025-04-22T211056.378

इन बातों का रखें ध्यान

अब आप अपने बालों की प्लेट्स बनाकर रात भर इस तेल को लगा रहने दे। दूसरे दिन सुबह आप अपने बालों को धो सकती हैं। ऐसा करने से आपको फर्क देखने को मिल सकता है। अपने बालों पर इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। क्योंकि कुछ महिलाओं को इस मिश्रण से परेशानी हो सकती है।
 

Share this story