दिवाली से पहले अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो
दिवाली का त्योहार इस साल कहीं पर 31 अक्टूबर तो कहीं 1नवंबर को मनाया जा रहा है। इसके आस-पास धनतेरस,गोवर्धन और भाई दुज भी मनाएं जाते हैं.जिसकी तैयारी लोग पहले से ही शुरु कर देते हैं। अपने घर को सुंदर बनाने के लिए नई-नई चीजें खरीदते हैं। इसके अलावा इस खास अवसर पर हर कोई सुंदर और अट्रैक्टिव दिखना चाहता है। त्योहार पर सभी नए कपड़े पहनते हैं। लेकिन दिवाली की साफ-सफाई और थकावट के बीच अगर सही स्किन केयर न की जाए तो स्किन डल नजर आने लगती हैं। स्किन डल नजर आती है तो इससे आपको चेहरे की रौनक कम हो जाती है। इसलिए दिवाली पर सुंदर और अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप अभी से ये स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं। अगर आप अभी से स्किन की केयर करना शुरू करेंगे तो इससे दिवाली तक चेहरे पर निखार लाने में मदद मिल सकती है।
क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज
दिवाली की तैयारियों में चेहरे पर धूल-मिट्टी और प्रदूषण चिपकने के कारण चेहरा डल नजर आने लगता है। ऐसे में आप चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी है। जिसके लिए रोजाना दिन में दो बार फेस वॉश करें और हफ्ते में दो बार स्क्रब करें.ये स्किन के डेड स्किन सेल्स को हटाने और चेहरे को साफ करने में मदद करता है। इसके अलावा रोजाना फेस वॉश के बाद अपनी स्किन टाइप के मुताबिक टोनर और मॉइस्चराइजर का उपयोग जरूर करें। सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन का बचाव करती हैं। इसलिए रोजाना धूप में निकलते समय चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
फेस पैक या शीट मास्क
फेस पैक चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है.स्क्रब के बाद फेस पैक जरूर लगाना चाहिए। ये ओपन पोर्स को टाइट करने में मदद करता है और साथ ही इससे स्किन को नमी मिलती है। वहीं फेस मास्क स्किन को डीप हीलिंग करने में मदद करता है। आप अपने स्किन टाइप के मुताबिक बाजार से फेस पैक या मास्क खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप घर पर मौजूद नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर भी फेस पैक बना सकते हैं। लेकिन फेस पैक और शीट मास्क का उपयोग करते समय अपनी स्किन टाइप का जरूर ध्यान रखें। आप हफ्ते में एक बार शीट मास्क और हफ्ते में दो बार फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।
बेहतर नींद
अगर नींद पूरी न हो पाए तो इससे स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.इसके कारण आंखों के नीचे काले घेरे आने लगते हैं।जब हम सोते हैं तो इस दौरान बॉडी को आराम मिलता है और स्किन रिपेयरिंग मोड में चली जाती है और कोलेजन का उत्पादन होता है। नींद की कमी के कारण डार्क सर्कल्स,सूजी हुई आंखें और डल स्किन जैसी समस्या हो सकती हैं। इसलिए रोजाना8घंटे की नींद जरूर पूरी करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।