उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग

n
WhatsApp Channel Join Now

उम्र बढ़ने के साथ ही एजिंग साइंस दिखना जैसे कि झुर्रियां, दाग-धब्बे और स्किन ढीली होने लगती है. अब इसे कम करने के लिए बाजार में अलग-अलग तरह की एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स आते हैं. इसके अलावा लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट भी इसे स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाए रखने का दावा करते हैं. उम्र बढ़ने के साथ ही कोलेजन और इलास्टिन कम होने लग जाते हैं,इससे स्किन ढीली होने लगती है.कोलेजन हड्डियों और मांसपेशियों के लिए जरूरी माना जाता है.व्यक्ति की उम्र के बाद भी कोलेजन की मात्रा कम होने लगती है. इसके असर स्किन पर भी दिखाई देता है.इससे स्किन ढीली होने लग सकती हैं या फिर चेहरे पर झुर्रियां दिखने लग सकती हैं. जैसे-जैसे शरीर में नेचुरल कोलेजन की मात्रा कम होने लगती हैं, वैसे-वैसे स्किन की गहरी परतों में फेस की प्राकृतिक मात्रा भी कम होती जाती है. इससे आपकी स्किन की परतों के नीचे खाली जगह रह जाती है, जिससे स्किन ढीली पड़ सकती है.

हेल्थलाइन के मुताबिक अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. इसके अलावा उम्र से पहले झुर्रियां नजर आना भी जेनेटिक कारण भी हो सकता है. इसके अलावा धूम्रपान, यूवी और यूवीबी की संपर्क में जाना आना, वजन घटना या बढ़ना और प्रोसेस्ड फूड ज्यादा खाना भी इसका कारण हो सकता है. इसलिए पहले अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करें जैसे कि स्ट्रेस कम करने, हेल्दी खाना और लाइफस्टाइल अपनाएं. स्किन को टाइट करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी मदद कर सकते हैं. ये स्किन को ढीली होने से बचाव करने में ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं.

सनस्क्रीन क्या है, और एक सही सनस्क्रीन कैसे चुनें ? - What Is Sunscree –  SkinKraft

सनस्क्रीन लगाएं
सूरज की हानिकारक किरणें भी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. इसलिए रोजाना अपनी स्किन टाइप और जरूरत के मुताबिक एसपीएफ क्रीम लगाएं. दोपहर 11 से 3 बजे के बीच सीधी धूप में जाने से बचें. इसलिए मौसम चाहे कोई भी हो, रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें.

Diet For Skin
डाइट पर ध्यान दें
इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन सी, ई और ए से भरपूर चीजें डाइट में शामिल करें. इससे स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने भी बहुत जरूरी है. इसलिए रोजाना 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए. जिससे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिले. इसके अलावा आप पानी से भरपूर चीजें भी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Beauty Tips: फेस मास्क लगाते वक्त ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो फायदे की जगह  मुरझा जाएगा चेहरा | Apply face mask for glowing skin keep these things in  mind

फेस मास्क
इसके अलावा सही स्किन केयर के साथ ही आप घर पर मौजूद कुछ चीजों से फेस मास्क बनाकर लगा सकते हैं. आप खीरा का फेस मास्क बना सकते हैं. इसके अलावा पपीते का फेस मास्क, एलोवेरा का फेस मास्क,मुल्तानी मिट्टी या केले से भी फेस मास्क बना सकते हैं. लेकिन इसे अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही उपयोग करें और पहले पैच टेस्ट जरूर करें. इसके साथ ही सही स्किन केयर अपनाएं. अपनी स्किन टाइप और मौसम के मुताबिक प्रोडक्ट्स का उपयोग करें.

Share this story