Face Toner: चेहरे को रखना है हाइड्रेट, तो बनाएं एलोवेरा जेल टोनर

WhatsApp Channel Join Now

 तेज धूप के कारण चेहरे पर डलनेस और डार्कनेस नजर आती है। इसकी वजह से हम अलग-अलग तरह की क्रीम और सीरम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन घरेलू नुस्खों को ट्राई करना भूल जाते हैं। इसकी वजह से हमारी स्किन पर सबसे ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में आप घर पर एलोवेरा जेल से टोनर को बनाएं। टोनर स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर रोजाना कर सकती हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है। साथ ही, इसमें आपको बाजार की किसी चीज को इस्तेमाल भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Aloe vera gel

एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने के फायदे 

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इससे त्वचा को नमी मिलती है। अगर आपकी त्वचा पर जलन है, तो इसके लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
धूप से कई बार हमारी स्किन झुलस जाती है। इसे शांत करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को मुक्त कणों से बचाने में मदद करते हैं।
स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल का टोनर कैसे बनाएं

Toner hydrated skin

इसके लिए आपको एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकालना है।
फिर इसमें पानी डालकर इसे छान लेना है।
इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में डालें।
रोजाना सुबह और शाम के समय अपने चेहरे पर स्प्रे करें।
इसके बाद अपने चेहरे को साफ करें।
इसे लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी।
इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप एलोवेरा जेल के टोनर को चेहरे पर लगा रहे हैं, तो किसी और टोनर का इस्तेमाल न करें।
फेस टोनर बनाकर ज्यादा समय के लिए स्टोर न करें।
आप इसे रोजाना फ्रेश बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप इसे रोजाना अप्लाई जरूर करें।
इस तरह से आप एलोवेरा जेल के टोनर का इस्तेमाल करें। इसे लगाने से आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी। साथ ही, आपको केमिकल टोनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

Share this story