डल स्किन भी करने लगेगी ग्लो, सुबह खाली पेट पिएं इस चीज का पानी

WhatsApp Channel Join Now

आज के समय में प्रदूषण, गलत लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान और कई कारणों से स्किन डल दिखने लगती है. झुर्रियां, पिंपल्स और दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. ऐसे में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग महंगे से महंगे से स्किन केयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट अपनाते हैं. लेकिन कुछ मामलों में इसका बाद भी कुछ खास असर नहीं दिखाई देता है. दरअसल इसके लिए सबसे पहले आपको इस समस्या का कारण जानने की जरूरत होती है.आजकल मार्केट में कई प्रोडक्ट्स पिंपल्स को कम करने का दावा करते हैं, कुछ लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद होते हैं. लेकिन कुछ को इससे खास अवसर दिखाई नहीं देता है. ऐसे में उन्हें सबसे पहले पिंपल्स या स्किन डल होने के कारण का पता लगना चाहिए.

पावसाळा आला, सामान्य सर्दीकडे दुर्लक्ष नकाे

बारिश के मौसम में कोल्ड और कफ हो गया है तो क्या करें? जानें
कुछ लोगों में हार्मोनल बदलाव के कारण पिंपल्स और स्किन से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती है. चेहरे पर ज्यादा ऑयल प्रोडक्ट्स, डेड स्किन सेल्स को न साफ करना, पेट खराब रहना, स्ट्रेस, अनहेल्दी डाइट या नींद पूरी न होने से भी स्किन डल नजर आने लगती हैं. ऐसे में सबसे पहले तो कारण का पता लगाना और उसमें बदलाव करना जरूरी है. उम्र बढ़ने के समय स्किन में बदलाव आते हैं, जो आम है. लेकिन इसके लिए एक्सपर्ट से बात कर एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं.

नेचुरल ग्लो पाने के लिए हर रोज करें ये काम,चांद जैसा चमकेगा चेहरा | tips to  get naturally glowing skin | HerZindagi

नेचुरली स्किन को बनाएं ग्लोइंग
स्किन को हेल्दी रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फूड्स और शरीर को हाइड्रेट रखने बहुत जरूरी होता है. गर्मियों में सुबह उठकर इन्फ्यूज्ड वाटर पी सकते हैं. नींबू, संतरा, मोसंबी, पुदीना, अदरक और आंवला इनमें से किसी एक को लें और उसके स्लाइस को रातभर पानी में भिगोकर रखें और अगले दिन उस पानी को खाली पेट पिएं. अदरक को आप कद्दूकस कर के पानी में भिगो सकते हैं. इससे आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है.

क्या पानी पीने से स्किन ग्लो करती है? जानें चमकदार त्वचा के लिए कितना पानी  पीना चाहिए | Jansatta
स्किन को ग्लोइंग बनाने में फायदेमंद है ये पानी

अनार, चुकंदर, पपीता, मोसंबी, संतरा या फिर टमाटर यह भी स्किन के लिए अच्छे होते हैं. इसके अलावा अलसी के बीज भी स्किन के लिए अच्छा होता है. एलोवेरा या आंवला का जूस स्किन के लिए अच्छा होता है. इसे भी आप सुबह पी सकते हैं.

सही लाइफस्टाइल और डाइट का स्किन को ग्लोइंग बनने में बहुत बढ़ा रोल होता है, क्योंकि आजकल ज्यादा समस्याएं हमेशा खराब लाइफस्टाइल के कारण होती हैं. इसलिए हमेशा ही अच्छा खाना की सलाह दी जाती हैं. इसलिए सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें. इसके अलावा आप रोजाना सुबह खाली पुदीने या फिर नींबू का पानी भी पी सकते हैं. इससे आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही स्किन को हेल्दी रखने के लिए एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन सी और ई से भरपूर डाइट लेने की सलाह दी जाती हैं.
 

Share this story