सर्दियों में आपके हाथ भी हो गए हैं काले? घर के आसान नुस्खे निखारेंगे रंगत

m
WhatsApp Channel Join Now

सर्दियों का मौसम हमारी त्वचा के लिए कई बार चुनौती बन जाता है। सर्द हवाओं और ठंडे तापमान के कारण हाथों की त्वचा रूखी, बेजान और काली पड़ने लगती है। खासकर, जो लोग ज्यादा समय बाहर बिताते हैं या हाथों की सही देखभाल नहीं कर पाते- उनके हाथों पर ये समस्या ज्यादा दिखाई देती है।  हम अपने चेहरे की देखभाल के लिए तो कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन हाथों की देखभाल को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। 

नतीजा ये होता है कि हाथों की रंगत फीकी पड़ने लगती है और वे खुरदरे हो जाते हैं। सर्दियों में त्वचा को नमी की ज्यादा जरूरत होती है और अगर इसे पूरा नहीं किया गया तो त्वचा का रूखापन कालेपन का रूप ले लेता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और घरेलू उपाय बताएंगे, जिनसे आप सर्दियों में अपने हाथों की खोई हुई रंगत वापस पा सकते हैं। 

m

हाथों का कालापन दूर करने के लिए घरेलू उपाय

नींबू और शहद का पैक: एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे अपने हाथों पर लगाएं और 15 मिनट तक रखें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। ये पैक आपके हाथों की टैनिंग दूर करेगा और मॉइस्चर भी देगा। 

दूध और बेसन का स्क्रब: एक चम्मच बेसन में थोड़ा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे अपने हाथों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर सूखने के बाद धो लें। ये स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और रंगत निखारता है। 

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल: ताजा एलोवेरा जेल लें और इसे अपने हाथों पर लगाएं। इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह धो लें। ये रूखी त्वचा को नमी देता है और कालेपन को कम करता है। 

नारियल तेल से मसाज: रोज रात को सोने से पहले हाथों पर हल्का नारियल तेल लगाकर मसाज करें। इससे भी हाथों के कालेपन से छुटकारा मिलता है। ये त्वचा को मुलायम बनाता है और रंगत को सुधारता है। 

गुलाबजल और ग्लिसरीन: गुलाबजल और ग्लिसरीन को बराबर क्वांटिटी में मिलाकर एक बोतल में भर लें। इसे रोज अपने हाथों पर लगाएं. ये हाथों को सर्दियों में रूखेपन से बचाता है। 

Share this story