बारिश के मौसम में स्किन को मॉइस्चराइज करने में न करें ये गलतियां

WhatsApp Channel Join Now

बारिश के मौसम में स्किन की ज्यादा केयर करनी पड़ती है. क्योंकि इस मौसम में त्वचा से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती हैं. वहीं मौसम के बदलने का असर आपकी स्किन पर पड़ता है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही आपकी स्किन को खराब कर देती है. इस मौसम में उमस की वजह से पिंपल्स, एक्ने, डार्कनेस की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में स्किन को सही तरह से मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि स्किन को मॉइस्चराइज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

बारिश में स्किन को मॉइस्चराइज करते वक्त क्या गलतियां न करें
Monsoon: स्किन केयर रूटीन में कहीं आप तो नहीं करती ये गलतियां? हो जाएं  सावधान, त्वचा हो सकती है खराब | Republic Bharat

लाइट वेट मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
बारिश के मौसम में अगर आप नहीं चाहते कि आपकी स्किन में कोई प्रॉब्लम हो तो सही तरह का मॉइस्चराइजर यूज करें. मॉइस्चराइजर ऐसा होना चाहिए जो आपकी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में हेल्प करें और आपकी स्किन को मॉइस्चराइज रखें. क्योंकिं ह्यूमिडिटी की वजह से स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है.

Skin Care: क्या आप भी बार-बार त्वचा पर लगाती हैं मॉइस्चराइजर? जान लीजिए  नुकसान | Side effects of using too much Moisturizer on skin know here

वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर का करें यूज
बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी की वजह से स्किन में चिपचिपाहट महसूस होने लगती हैं ऐसे में आप हमेशा जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का ही इस्तेमाल करें जिससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे और पोर्स क्लॉग न हों.

Summer Skin Care: इस गर्मी के मौसम में न करें स्किन को नुकसान पहुंचाने वाली  ये 5 गलतियां - This Summer Avoid These 5 Skin Damaging Habits

गलत मॉइस्चराइजर का चुनाव करना
हमेशा अपने स्किन टाइप के हिसाब से ही मॉइस्चराइजर का यूज करें. अगर आप अपने स्किन टाइप का ध्यान रखते हुए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे में आपको स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं. इसलिए हमेशा अपनी स्किन टाइप और केयर को ध्यान में रखते हुए मॉइस्चराइजर चुनें.

गर्मियों में ठीक से त्वचा की देखभाल करना चाहती हैं तो ये गलतियां करने से  बचें

स्किन को मॉइस्चराइज करने से पहले करें चेहरा साफ
आप कभी भी स्किन को मॉइस्चराइज करें तो इस बात का ध्यान रखें कि चेहरा साफ है या नहीं. पहले किसी माइल्ड फेस वॉश या साबुन से चेहरे को धो लें. फिर स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं. अगर आप चेहरे को बिना साफ किए मॉइस्चराइज करते हैं तो आपको स्किन प्रॉब्लम्स जैसे पिंपल्स और एक्ने हो सकते हैं.

Share this story