फेस्टिवल सीजन में मिलेगी खिली-खिली स्किन, बस इलायची से बनाएं टोनर
फेस्टिव सीजन आ चुका है और हम सभी ने बाकी तैयारियों के साथ-साथ अपनी स्किन का ख्याल रखना भी शुरू कर दिया है। फेस्टिव सीजन हो और हमारी स्किन दमकती नजर ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है। अमूमन अपनी स्किन को फेस्टिव रेडी करने के लिए हम सभी कई तरह के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स या फिर ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं और इसमें काफी सारे पैसे खर्च करती हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं। मसलन, अपनी स्किन को फेस्टिव रेडी करने के लिए आप खुद घर पर ही इलायची की मदद से स्किन टोनर बना सकती हैं।तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं इलायची की मदद से घर पर ही स्किन टोनर कैसे बनाएं-
इलायची और एलोवेरा से बनाएं टोनर
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और आप एक सूदिंग इफेक्ट पाना चाहती हैं तो इलायची और एलोवेरा से स्किन टोन बनाएं। एलोवेरा आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और सूदिंग अहसास करवाता है।
आवश्यक सामग्री-
4 इलायची
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
टोनर बनाने का तरीका-
सबसे पहले इलायची को क्रश कर लें।अब इसे 1/4 कप पानी में 5-7 मिनट तक उबालें।गैस बंद करके इसे ठंडा होने दें।पानी को छानकर इसमें डिस्टिल्ड वाटर मिक्स करें।अब इसमें ताज़ा एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।स्प्रे बोतल में डालें और इस्तेमाल करें।
इलायची और खीरे से बनाएं टोनर
फेस्टिव सीजन में इलायची और खीरे की मदद से टोनर बनाना भी अच्छा आइडिया है। जहां खीरा ठंडक और नमी प्रदान करता है, वहीं इलायची की मदद से आपकी स्किन ग्लो करती है।
आवश्यक सामग्री-
5 इलायची
1 छोटा खीरा
1/2 कप पानी
टोनर बनाने का तरीका-
सबसे पहले खीरे को छीलकर चिकना पेस्ट बना लें।अब इसका रस निकाल लें।अब इलायची को क्रश करके 1/4 कप पानी में उबालें।ठंडा होने पर, इलायची के पानी को छान लें और इसमें खीरे का रस मिला लें।आप इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
इलायची और ग्रीन टी टोनर
अगर आप फेस्टिव सीजन में अपनी थकी हुई स्किन की फ्रेशनेस बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में इलायची और ग्रीन टी टोनर का इस्तेमाल करें। ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट गुण प्रदान करती है और स्किन को रिफ्रेशिंग बनाती है।
आवश्यक सामग्री-
5 इलायची
1 ग्रीन टी बैग
1 कप पानी
टोनर बनाने का तरीका-
सबसे पहले एक कप पानी उबालें।इसमें इलायची क्रश करके डालें।अब गैस बंद करके उसमें ग्रीन टी बैग डालें और लगभग 5 मिनट तक भिगोएं।तैयार मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर छान लें।टोनर को स्प्रे बोतल में डालें और फ्रिज में रख दें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।